इसके बाद छात्रा ने बैंक में लिखित शिकायत की. इसके साथ ही, गत शनिवार को शिकायत दर्ज कराने बालूरघाट थाने भी गयी. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि जिले में कोई साइबर थाना नहीं है. इस थाने में यह सब शिकायत नहीं ली जाती.
Advertisement
फोन पर खुद को बैंक का मैनेजर बता छात्रा को ठगा
बालूरघाट. फोन पर खुद को बैंक मैनेजर बताकर फिर एक ठगी का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण दिनाजपुर की है. फरजी फोन कॉल में फंसकर एक छात्रा कन्याश्री योजना का अपना पैसा गंवा बैठी. घटना के संबंध में छात्रा ने बैंक में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. छात्रा पुलिस के पास भी गयी थी, […]
बालूरघाट. फोन पर खुद को बैंक मैनेजर बताकर फिर एक ठगी का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण दिनाजपुर की है. फरजी फोन कॉल में फंसकर एक छात्रा कन्याश्री योजना का अपना पैसा गंवा बैठी. घटना के संबंध में छात्रा ने बैंक में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. छात्रा पुलिस के पास भी गयी थी, लेकिन साइबर थाना न होने की बात कहकर पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं ली.
जानकारी मिली है कि छात्रा बालूरघाट कॉलेज में तृतीय वर्ष में पढ़ती है. उसका घर बालूरघाट ब्लॉक की बोल्ला ग्राम पंचायत के सरंग्राम इलाके में है. पिता पेशे से किसान हैं. उसने कन्याश्री योजना के भत्ते के लिए भारतीय स्टेट बैंक की बालूरघाट शाखा में खाता खोला हुआ है. उसके खाते में एक बार 5500 रुपये और एक बार 25000 रुपये जमा हुए थे. यह 25000 रुपये कन्याश्री के तहत आये थे. गत 18 जनवरी को पूजा के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करनेवाले ने अपना परिचय बैंक मैनेजर के रूप में दिया. इसके बाद उसने पूजा के एटीएम कार्ड का नंबर और उस पर मौजूद सीवीवी नंबर पूछा. पहले तो उसने देने से मना कर दिया. लेकिन बाद में उसकी बातों में फंसकर उसने अपना कार्ड नंबर और पिन नंबर दे दिया. पहले तो वह कुछ समझ नहीं पायी. लेकिन कुछ दिन बाद जब वह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने गयी, तो उसे पता चला कि उसके खाते से 4999 रुपये गायब हैं.
पूजा का परिवार काफी गरीब है. उसके पिता खेती करके किसी तरह परिवार चलाते हैं. बड़ी मुश्किल से अपने दो बेटों और बेटी को पढ़ा-लिखा पा रहे हैं. छात्रा ने बैंक में दी गयी अर्जी में परिवार की हालत का हवाला देते हुए अपनी रकम लौटाने का अनुरोध किया है. स्टेट बैंक प्रबंधन ने बताया कि वह पूरे मामले को देख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement