क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर लगाम नहीं
हादसे के बाद चालक और खलासी हुए फरार
जलपाईगुड़ी : प्रशासन की नाक के नीचे यात्रीवाहक गाड़ियों में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग चल रही है. इसके चलते सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. क्षमता से अधिक यात्रियों को चढ़ाने की वजह से फिर एक हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में यात्रियों से भरी एक सफारी गाड़ी तालाब में गिर गयी. इसमें दो बच्चों सहित कुल 13 यात्री घायल हुए हैं. शनिवार को यह घटना अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला थाना अंतर्गत महाकालधाम, चौपथी इलाके में घटी है. घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद दस लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि तीन यात्री अभी भी चिकित्सारत हैं. घटना के बाद से गाड़ी चालक और खलासी फरार हैं.स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात के लिए सफारी गाड़ियां जिले की सड़कों पर दौड़ रही हैं. अधिक आमदनी के लिए गाड़ी चालक व खलासी गाड़ी की क्षमता से अधिक यात्रियों को लाद लेते हैं.
यहां तक की गाड़ी की छत पर बैठकर व पीछे लटक कर भी लोग यात्रा करते हैं. क्षमता से अधिक यात्रियों को लादना कई बार हादसे का कारण बना है, फिर भी गाड़ी चालक व खलासी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. यात्री भी अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दिशा में प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुमारग्राम ब्लॉक के माराखाता के कांचीबाजार से अलीपुरद्वार के लिण् एक सफारी गाड़ी रवाना हुई थी. धीरे-धीरे इस गाड़ी में 19 यात्री सवार हो गये. महाकाल चौपथी इलाके में अचानक नियंत्रण खोकर गाड़ी गड्ढे में गिर गयी. हादसे के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. इस हादसे में गाड़ी में सवार दो बच्चों सहित कुल 13 लोग घायल हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भरती कराया. जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया.
शामुकतला थाना प्रभारी एलपी भूटिया ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी है. यह दुर्घटना ओवरलोडिंग की वजह से हुई है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि नियंत्रण खोने की वजह से ही गाड़ी गड्ढे में गिरी है. गाड़ी चालक और खलासी फरार हैं. पुलिस उनकी तालाश कर रही है.