लेकिन पुलिस ने एफआइआर लेने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कल यानी गुरूवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा के पास एफआइआर करेंगे.
उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन एफआइआर नहीं लेती है तो इदरीश को कोर्ट में घसीटेंगे. किसी भी हाल में तृकां के सांसद को नहीं छोड़ेंगे. विदित हो कि इदरीश अली ने सात जनवरी यानी शनिवार को कोलकाता में प्रेस-वार्ता के दौरान सीबीआइ द्वारा तृकां सांसदों को धर-पकड़ करने पर मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी.