जलपाईगुड़ी. डायन के संदेह में एक चाय श्रमिक की हत्या के बाद सनसनी फैल गयी है. यह घटना तृणमूल विधायक बुलूचिक बराइक के चाय बागान में घटी है. जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार महकमा स्थित रांगामाटी चाय बागान में एक महिला श्रमिक की डायन के संदेह में हत्या कर दी गयी. मृतका का नाम बुधमनिया नागासिया (50) है.
उसका घर बागान के रानीखोला डिवीजन इलाके में है. सोमवार की रात को खून से लथपथ अवस्था में माल बाजार थाना पुलिस ने उसके शव को बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि डायन होने के संदेह में ही उस महिला चाय श्रमिक की हत्या की गयी है.
मृतका के पुत्र मांगरा नागासिया ने बताया है कि सोमवार की रात मां काठ और साग लेकर घर लौट रही थी. उसी दौरान पड़ोसी युवक संकू नागासिया (40) ने धारदार हथियार से मां पर हमला कर दिया. मां की आवाज सुनकर वह दौड़कर मौके पर पहुंचा. तब तक आसपास के लोग भी वहां उपस्थित हो गये थे. लोगों की भीड़ देखकर हमलाकारी शंकू वहां से फरार हो गया. मौके पर ही मां की मौत हो गयी.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शंकू के घर में पिछले कई दिनों से उसकी पत्नी और बेटे की तबीयत खराब रहती थी. इसके लिए उसने एक ओझा को भी बुलाया था. बताया जाता है कि उसी ओझा ने पड़ोसी महिला को बुधमनिया नागासिया को डायन बताया था. रांगामाटी चाय बागान के ही रहने वाले तथा माल बाजार के तृणमूल विधायक बुलूचिक बराइक ने भी कहा है कि डायन के संदेह में ही उस महिला की हत्या की गयी है. बागान के आदिवासी समाज में लोगों के मन में डायन को लेकर कुसंस्कार है. इसे दूर करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जाता है. उसके बाद भी इस तरह की घटना चिंताजनक है. मृतका के बेटे ने सोमवार रात को ही थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया है कि हत्या के आरोपी शंकू नागासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.