19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को दार्जिलिंग पुलिस का हाफ मैराथन

सिलीगुड़ी: भारतीय युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूरे देश के साथ इस राज्य में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने भी स्वामी जी की जयंती को बड़े ही हर्ष के साथ मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर 12 जनवरी को […]

सिलीगुड़ी: भारतीय युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूरे देश के साथ इस राज्य में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने भी स्वामी जी की जयंती को बड़े ही हर्ष के साथ मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर 12 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से 21 किलोमीटर एमवे हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. विजयी खिलाड़ियों को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरस्कार प्रदान करेंगी. जीटीए, बाघाजतिन स्पोटर्स क्लब और बंगाल रोड रेस एसोसिएशन के सहयोग से स्वामी विवेकानंद की 154वीं जन्मशती पर चौथे एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन 2016 का आयोजन किया जाएगा.
आईपीएस और दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी. जवालगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के. ने आज सिलीगुड़ी में इसकी घोषणा की. पूर्व भारतीय एथलीट शाइनी विल्सन 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे सुखिका पोखरी से एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन को हरी झंडी दिखाएगी. एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन के आयोजन का उद्देश्य दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के निवासियों में स्वास्थ्य और फिटनेस के संबंध में जागरूकता पैदा करना है.खेल की यह गतिविधि पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों के लोगों में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है.

इस मौके पर एमवे इंडिया, नॉर्थ और ईस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. एस. चीमा ने कहा कि हम दार्जिलिंग मैराथन के साथ लगातार चौथे साल भी अपना रिश्ता बरकरार ऱखकर काफी खुश हैं. हर गुजरते हुए साल के साथ यह इवेंट और बड़ा होता जा रहा है। हम आशा करते हैं कि इस मैराथन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का प्रोत्साहन मिलेगा.चौथी एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन भी पिछले साल के आयोजनों की तरह हाफ मैराथन होगी. इस मैराथन में पेशेवर धावकों, खेलकूद के शौकीनों और अपनी बॉडी फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों को पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 21 किमी की दूरी तय करनी होगी. मैराथन की पुरुष और महिला श्रेणी में अव्वल रहने वाले एथलीट्स को नकद पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. मैराथन में विजेता को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. पहले रनर अप को 75 हजार रुपये और दूसरे रनर अप को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा मैराथन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले धावकों को कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे.जिला पुलिस अधीक्षक अमित पी. जवालगी ने बताया कि इस मैराथन में दसवां स्थान ग्रहण करने वाले प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया गया है. दूसरा स्थान ग्रहण करने वाले को 75 हजार, तीसरा स्थान पाने वाले को 50 हजार रूपया, चौथा स्थान पर 8 हजार पांचवें स्थान पर 7 हजार ,छठे स्थान हासिल करने वाले को 6 हजार,सातवां स्थान हासिल करने वाले को 5 हजार ,आठवां स्थान हासिल करने वाले को 4 हजार,नौंवा स्थान प्राप्त करने वाले को 3 हजार और दसवां स्थान पाने वाले को 2 हजार रूपया नगद इनाम के साथ ही मेडल व प्रमाण पत्र राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदान करेगीं. श्री जवालगी ने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने के वाले इच्छुक धावकों को अपना नाम दर्ज कराना होगा. रजिस्ट्रेशन दार्जिलिंग जिला प्रशासन के वेबसाईट पर भी किया जा सकता है. जिले के सभी थानो में भी रजिस्ट्रेशन का का फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के. और इंस्पेक्टर सुबीर कुमार दत्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
22 को आयेंगी मुख्यमंत्री
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग दौरे पर आ रही हैं. विजयी प्रतियोगियों को उन्हीं के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित इस हाफ मैराथन में अफ्रीका, भूटान, नेपाल, व देश के विभिन्न राज्यों के धावकों ने भाग लिया था. इस वर्ष भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय धावकों के हिस्सेदारी की उम्मीद जतायी जा रही है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के सारे इंतजामात कर दिये गये हैं. कार्यक्रम में देश व विदेशों से हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के लिये भी सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें