21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी का टिकट लेकर यात्री के भेष में चलता था चोर

मालदा : एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में यात्री के भेष में चोर यात्रा करता था. मालदा के दो विधायकों का चोरी गया सामान बरामद करने के बाद यह सनसनीखेज तथ्य रेल पुलिस के सामने आया है. इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. लोगों का कहना है कि अगर ऐसा आगे […]

मालदा : एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में यात्री के भेष में चोर यात्रा करता था. मालदा के दो विधायकों का चोरी गया सामान बरामद करने के बाद यह सनसनीखेज तथ्य रेल पुलिस के सामने आया है. इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. लोगों का कहना है कि अगर ऐसा आगे भी जारी रहा, तो रेल पुलिस इसे कैसे रोक पायेगी. वह यात्रियों और चोर में कैसे फरक कर पायेगी? रेल यात्रियों का आरोप है कि विधायक होने के चलते पुलिस पर दबाव पड़ा और चोरी गया सामान बरामद हो गया. वहीं जब आम यात्रियों का सामान चोरी होता है या उनके साथ छिनताई की घटना घटती है, तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की सुबह गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-1 डिब्बे से चांचल और रतुआ के कांग्रेस के दो विधायकों, आसिफ महबूब व समर मुखर्जी ने अपना सामान चोरी होने की शिकायत मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी के पास की थी. इसके बाद रेल पुलिस हरकत में आयी और 24 घंटे के अंदर हावड़ा के तेंतुलतला इलाके से विधायकों का सामान बरामद कर लिया. इस संबंध में एक बदमाश ममताजुल शेख को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज तथ्य सामने आये हैं.
पता चला है कि जिस एस-1 डिब्बे में विधायक सफर कर रहे थे, उसी डिब्बे में गिरफ्तार व्यक्ति ने आरक्षित टिकट ले रखा था. उसका टिकट मालदा टाउन स्टेशन तक था. लेकिन रामपुर हाट स्टेशन से पहले ट्रेन की रफ्तार कम होने पर वह विधायकों का बैग चोरी करके उतर गया. ट्रेन जब रामपुर हाट स्टेशन पहुंची, तब विधायक आसिफ महबूब की नजर में अपना सामान चोरी होने की बात आयी. वहीं रतुआ के विधायक समर मुखर्जी को अपना सामान चोरी होने का पता मालदा स्टेशन पहुंचने पर चला.
रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों विधायकों के बैग में लैपटॉप, महंगे मोबाइल, 70 हजार रुपये नकद, बैंक पासबुक और विधानसभा के कुछ कागज-पत्र थे. जांच के दौरान रेल पुलिस को पता चला कि डिब्बे की एक सीट रामपुर हाट इलाके से खाली थी. इससे पुलिस को संदेह हुआ. आखिर उस सीट पर बैठा यात्री पहले क्यों उतर गया? इसी सूत्र को पकड़ कर सैंथिया जीआरपी और मालदा टाउन स्टेशन जीआरपी ने जांच शुरू की. लापता हुए यात्री ममताजुल शेख ने ई-टिकट कटाया था. जांच में पता चला कि उसका घर हावड़ा के तेंतुलतला इलाके में है. इसके अलावा विधायक के मोबाइल के लोकेशन भी निकलवायी गयी. इन सबसे पुलिस पूरी तरह पक्का हो गयी कि चोरी तेंतुलतला के इस यात्री ने ही की है. इसके बाद संबंधित थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार रात को ममताजुल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. घर से दोनों विधायकों का चोरी गया सामान बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें