सोमवार सुबह इंगलिश बाजार नगरपालिका के सामने लावारिस पड़े एक पैकेट में बम होने के संदेह से शहर में सनसनी फैल गयी. वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी. जानकारी मिलने के साथ ही इंगलिश बाजार थाने की पुलिस बम निरोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंची. इस घटना को लेकर कार्यालय जाने के में ही नगरपालिका से सटे नेताजी सुभाष रोड पर घंटो जाम की स्थित बनी रही. बम स्कॉयड की टीम ने लावारिस पड़े बैग की काफी देर तक जांच की. पुलिस के आश्वासन के बाद इलाके की स्थिति सामान्य हुयी.
Advertisement
नगरपालिका के सामने लावारिस पैकेट ने फैलाया बम का आतंक
मालदा. मालदा की राजनीति अब एक नयी दिशा की ओर मुड़ती नजर आ रही है. आपसी राजनीतिक रंजिश इस मुकाम तक पहुंच चुकी है कि बम से डराने व धमकाने का दौर शुरू हो गया है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के सामने थर्मोकॉल से भरे एक पैकेट से बम होने का आंतक फैल गया. इंगलिश बाजार […]
मालदा. मालदा की राजनीति अब एक नयी दिशा की ओर मुड़ती नजर आ रही है. आपसी राजनीतिक रंजिश इस मुकाम तक पहुंच चुकी है कि बम से डराने व धमकाने का दौर शुरू हो गया है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के सामने थर्मोकॉल से भरे एक पैकेट से बम होने का आंतक फैल गया. इंगलिश बाजार नगरपालिका और गौड़बंग विश्वविद्यालय की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर कौन किसे धमका रहा है, कहना कठिन है. पुलिस सूत्रों का भी मानना है किसी को डराने के लिये ही यह षडयंत्र रचा गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंगलिश बाजार नगरपालिका के पीछे ही तृणमूल के पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी का कार्यालय है. शहर के सबसे व्यस्त सड़को में से नेताजी सुभाष रोड है. इस सड़क पर दुकान, होटल, बैंक सहित कई सरकारी कर्यालय भी है. नगरपालिका के सामने एक लावारिस बैग की खबर सुनकर इलाके में भय व्याप्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह से ही नगरपालिका के सामने प्लास्टिक में लिपटा एक हैंड पर्स की तरह दिखने वाला बैग पड़ा था. बैग में दो कीलें भी लगी हुयी थी. बैग देखती ही इसकी जानकारी स्थानीय सिविक वोलेन्टियरों को दी गयी. उस समय ट्राफिक पुलिस अधिकारी मानवेन्द्र साहा सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर उपस्थित हुए. कुछ ही देर में इंगलिश बाजार थाने की पुलिस भी बम स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंची. मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं पाया गया. पूरी जांच के बाद उस पैकेट से थर्मोकॉल के अलावा कुछ नहीं मिला.
मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि एक लावारिस पैकेट को देखकर स्थानीय लोगों को बम का संदेह हुआ. हांलाकि उसमें से थर्मोकॉल के अलावा कुछ भी बरामद नहीं हुआ. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement