22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के मामले में नहीं मिला कोई सुराग

सिलीगुड़ी . सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के दक्षिण बाबू पाड़ा में बुधवार की शाम हुई शम्पा शर्मा के घर में हुए लूट के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस संबंध में सिलीगुड़ी ईस्ट के एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पुलिस लूट करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी […]

सिलीगुड़ी . सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के दक्षिण बाबू पाड़ा में बुधवार की शाम हुई शम्पा शर्मा के घर में हुए लूट के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस संबंध में सिलीगुड़ी ईस्ट के एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पुलिस लूट करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि एक महीना पहले एनजेपी इलाके में एक चोरी का मामला सामने आया था. जिसमें दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें अदालत से बेल भी मिल गया था.

हो सकता है उन्हीं का हाथ इस घटना में हो. जांच के बाद ही पता चल पायेगा. मालूम हो कि बुधवार की शाम शम्पा शर्मा के घर में तीन महिलाएं गयी और उनके घर में घूसने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. दरवाजा बंद करने के बाद घर में शम्पा के दो बच्चे थे. बच्चों को तीन महिलाओं ने अपने कब्जे में लेकर बच्चों को जान से मारने की घमकी थी. महिलाओं ने शम्पा से कहा कि वह उन्हें घर में रखे पैसे दे.

नहीं तो वह बच्चों को जान से मार देंगी. इस पर शम्पा डर गयी और घर में रखे 30 हजार रुपये उन्हें दे दिया. 30 हजार रुपये लेकर तीनों महिलाए घर से निकल गयी. इसके बाद शम्पा ने इसकी शिकातय सिलीगुड़ी थाने में की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें