22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से आंदोलन की आग भड़काने की तैयारी

सिलीगुड़ी: नये वर्ष में भी सिलीगुड़ी नगर निगम को लेकर माकपा और तृणमूल की लड़ाई देखने को मिलेगी. वर्ष समाप्ति के साथ राजनीतिक बैर समाप्त ना कर नये वर्ष में और भी जोरदार तरीके से लड़ाई होने का संकेत मिला है. सिलीगुड़ी नगर निगम की माकपा बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन अब और […]

सिलीगुड़ी: नये वर्ष में भी सिलीगुड़ी नगर निगम को लेकर माकपा और तृणमूल की लड़ाई देखने को मिलेगी. वर्ष समाप्ति के साथ राजनीतिक बैर समाप्त ना कर नये वर्ष में और भी जोरदार तरीके से लड़ाई होने का संकेत मिला है. सिलीगुड़ी नगर निगम की माकपा बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन अब और जोरदार होगा. आंदोलन के लिए गठित कमिटी के संयोजक कृष्णचंद्र पाल ने 23 दिसंबर से बोरो कार्यालय के की घोषणा की है.

राज्य के पर्यटन मंत्री व जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने बीते छह दिसंबर को डेंगू की अनियंत्रित स्थिति और शहर की साफ-सफाई मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ लगातार एक महीने तक आंदोलन करने का ऐलान किया था. छह दिसंबर के बाद से तृणमूल द्वारा प्रत्येक वार्डों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ एक महीने से तैयार आंदोलन की चिंगारी अब दस जनवरी को भड़केगी. उल्लेखनीय है कि छह दिसंबर को तृणमूल के जिलाध्यक्ष व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आंदोलन की घोषणा की थी. उन्होंने डेंगू को नियंत्रित करने व शहर को साफ रखने में निगम की वाम मोरचा बोर्ड व मेयर अशोक भट्टाचार्य को पूरी तरह से विफल बताते हुए पूरे एक महीने तक आंदोलन की घोषणा की थी.

पूरे संगठित रूप से आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने वार्ड नंबर 23 के तृणमूल पार्षद कृष्णचंद्र पाल की निगरानी में एक कमिटी भी बनायी थी. गुरूवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित जिला तृणमूल कार्यालय विधान भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आंदोलन निगरानी कमिटी के संयोजक कृष्णचंद्र पाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड व शहर के कई हिस्सों में पथसभा आदि का आयोजन किया गया. अब 23 दिसंबर से प्रत्येक बोरो कमिटी कार्यालय का घेराव किया जायेगा.

इसके बाद आगामी दस जनवरी को दार्जिलिंग जिला तृणमूल की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री पाल ने बताया कि 23 दिसंबर को 1 नंबर बोरो कमिटी, 27 दिसंबर को 2 नंबर बोरो कमिटी, 29 दिसंबर को 4 नंबर बोरो कमिटी, 3 जनवरी को 3 नंबर बोरो कमिटी और 4 जनवरी को 5 नंबर बोरो कमिटी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इसके बाद दस जनवरी को तृणमूल अपनी पूरी शक्ति के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव करेगी. जानकारी के लिये बता दें कि मंत्री गौतम देव ने सिर्फ एक महीने के आंदोलन की घोषणा की थी. जबकि दस जनवरी एक महीने से बाहर हो रहा है. और मंत्री ने सिलीगुड़ी नगर निगम के घेराव के लिये छह जनवरी निर्धारित किया था. इस संबंध में श्री पाल ने कहा कि 8 जनवरी को महिला तृणमूल कांग्रेस का सम्मेलन होना है.

इसी वजह से मंत्री व जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार दस जनवरी को सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव किया जायेगा. श्री पाल ने कहा कि डेंगू और शहर को साफ रखने में निगम की वाम बोर्ड पूरी तरह से विफल रही है. निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य राज्य सरकार पर आर्थिक असहयोग का झूठा आरोप लगाकर सिलीगुड़ी के नागरिकों को मुख्यमंत्री व तृणमूल के खिलाफ बरगला रहे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम की सत्ता पर वामो के आने के बाद से राज्य सरकार ने कब और कितनी राशि निगम को दी है, उसका पूरा ब्यौरा मंत्री गौतम देव स्वयं देंगे. आज के पत्रकार सम्मेलन में सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दलनेता रंजन सरकार उर्फ राणा, सौमित्र कुंडू, संजय पाठक, रंजन शील शर्मा, मिलन दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें