सभी लोग तीन नंबर होस्टल में रहते हैं. रविवार देर रात तक सभी छात्र आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. बाद में सभी सोने चले गए.सोमवार का काफी देर से सभी जगे. उसके बाद रवि की तालाश शुरू हुयी. वह नहीं मिला. सभी ने सोचा कि वह अभी भी अपने कमरे में सोया हुआ होगा. उसको जगाने के लिए सभी गए. बाहर से उसे काफी आवाज देने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद कॉलेज अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गयी. फिर रवि के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया.
अंदर जाने पर पता चला कि रवि बिस्तर पर बेहोश पड़ा है.उसने कोइ आवाज भी नहीं दी. सभी लोग जल्दी से उसे जलपाइगुड़ी सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.कॉलेज के अध्यक्ष अमिताभ राय ने बताया है कि रवि काफी अच्छा लड़का था और पढ़ाइ में भी काफी तेज था.
अचानक उसकी मौत से सभी लोग काफी शोकाकुल हैं.पुरूलिया में उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.इसबीच रवि को जब अस्पलाल लाया गया था तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था.जिला अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शव भी काफी अकड़ गया था.मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.उसके बाद ही मौत की वजहों का पता चल सकेगा.सदर अस्पताल अधीक्षक गयाराम नस्कर ने बताया है कि अभी पुलिस के जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.कल मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने बताया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की अस्वभाविक मौत की घटना घटी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना स्थल से कइ तथ्यों का संग्रह किया गया है.