अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) : बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 10 लोग घायल हो गये. एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी.रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, रात 9.15 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में समुकतला रोड स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरगयी.इस कारण इंजन, एसएलआर और एक जनरल कोच पटरी सेउतरगये. एसएलआर और जनरल कोच एक-दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इस घटना के बाद रात 10 बजे के आसपास राहत ट्रेन आैर रेलवे के डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों का इलाज अलीपुरद्वार के अस्पताल में कराया जा रहा है.
West Bengal: Capital Express train derails near Samuktala station, no casualties reported pic.twitter.com/tUtV8LwFuo
— ANI (@ANI) December 6, 2016
ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर मंगलवार रात हुई. यह जगह पश्चिम बंगाल व असम की सीमा पर है.
UPDATE Two dead and six injured in Capital Express train derailment in Alipirduar in West Bengal
— ANI (@ANI) December 7, 2016
नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गयी है. अलीपुरद्वार डीआरएम संजीव किशोर ने कहा कि घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है और राहत कार्य चल रहे हैं.