सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थानार्न्गत बदरीजोत गांव के लोग इनदिनों जुए और शराब के अवैध अड्डे से काफी परेशान है. सिलीगुड़ी शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर दागापुर के निकट यह गांव अवस्थित हैं. गांव वालों का आरोप है कि पूरे गांव को एक तरह से शराब माफिया ने कब्जा कर लिया है. विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के दुकान लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा गांजा आदि अन्य नशीले पदार्थों की भी बिक्री हो रही है. जगह-जगह जुए के अड्डे भी लगाये जा रहे हैं.
इसकी वजह से पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है. गांव वालों ने आगे कहा कि नशेड़ियों के तांडव से महिलाओं का घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है. हर दिन ही कोइ न कोइ झगड़ा गांव में होता है. गांव वालों ने पुलिस के बताया है कि इस अवैध काम में गांव के ही कुछ लोग जुड़े हुए हैं.कुछ लोगों की करनी का फल पूरे गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसबीच,जुए और अवैध शराब के अड्डे को खत्म करने की मांग को लेकर गांव वालों ने यहां एक रैली निकाली.
इस रैली में बच्चे भी शामिल हुए. बाद में सभी लोग प्रधान नगर थाना पहुंचे और पुलिस को एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी है. पुलिस से सभी नशे के अड्डे को तत्काल खत्म करने की भी मांग की गयी है.