Advertisement
‘जहां सोच, वहां शौचालय’ मुहिम में कूदे सिलीगुड़ी के युवा
मां संतोषी घाट कमिटी ने महानंदा को बचाने का उठाया बीड़ा नदी तट पर शौच न करने का दिया पैगाम सरकारी मोबाइल शौच की करायी जायेगी व्यवस्था सिलीगुड़ी : ‘जहां सोच, वहां शौचालय’ सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी मुहिम को सफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के कुछ युवा समाजसेवी भी कूद पड़े […]
मां संतोषी घाट कमिटी ने महानंदा को बचाने का उठाया बीड़ा
नदी तट पर शौच न करने का दिया पैगाम
सरकारी मोबाइल शौच की करायी जायेगी व्यवस्था
सिलीगुड़ी : ‘जहां सोच, वहां शौचालय’ सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी मुहिम को सफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के कुछ युवा समाजसेवी भी कूद पड़े हैं. इसके तहत पांच नंबर वार्ड की मां संतोषी छठ पूजा घाट कमिटी के युवा समाजसेवियों ने महानंदा को ‘महागंदा’ न होने का बीड़ा उठाया है.
इसके मद्देनजर युवा सदस्यों ने महानंदा के एक नंबर मां संतोषी घाट, गंगानगर घाट के दोनों ओर खुले में शौच न करने का बोर्ड लगाकर लोगों को पैगाम दिया. साथ ही जल्द इन घाटों के आसपास सरकारी मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन लोगों को दिया. इसके लिए कमिटी के सदस्य सिलीगुड़ी नगर निगम को लिखित चिट्ठी देकर गुजारिश करेंगे.
रविवार को महानंद नदी के दोनों तटों की साफ-सफाई कर युवा सदस्यों ने चकाचक कर दिया. इसे बरकरार रखने के लिए कमेटी ने समय-समय पर घाटों पर सफाई अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है. साथ ही कमेटी के सदस्यों ने नदी किनारे की खाली जमीन को भू-माफियाओं के चुंगल से दखल मुक्त करने के लिए कमेटी के सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक भी हुई. इस बैठक में माटिगाड़ा की पंचायत प्रधान व खोलाइबख्तरी की पंचायत सदस्य ममता सिंह के साथ मां संतोषी छठ पूजा घाट कमिटी के सदस्यों के अलावा नवयुवक वृंद क्लब के सचिव राजेश राय, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, रामाशंकर जायसवाल, राम सिंह, गंगा प्रसाद वर्मा, रामानंद महतो के अलावा कई सदस्यों की मौजूदगी में की अहम फैसले लिये गये.
इस दौरान नदी के खाली जमीनों पर भू-माफियाओं का पैर न पड़े इसके लिए जमीनों के चारों ओर पेड़ लगाये जाने का फैसला लिया गया. इसके लिए पंचायत की ओर से पौधों की व्यवस्था की जायेगी और पांच नंबर वार्ड की संस्थाएं पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए खांचों का व्यवस्था करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement