19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने आइडीबीआइ बैंक में लगायी सेंध

सिलीगुड़ी. नये नोट की चाह में अब चोरों ने बैंको में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. नोट बंदी का असर चोरों के पॉकेट पर भी पड़ा है. बुधवार की रात चोरों ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक में चोरी की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे. बैंक प्रबंधन की ओर से पानीटंकी पुलिस […]

सिलीगुड़ी. नये नोट की चाह में अब चोरों ने बैंको में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. नोट बंदी का असर चोरों के पॉकेट पर भी पड़ा है. बुधवार की रात चोरों ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक में चोरी की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे. बैंक प्रबंधन की ओर से पानीटंकी पुलिस चौकी में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. बैंक में सेंध लगाने का मामला सामने आते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर ने सभी बैंक प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश जारी किया है.
गुरूवार की सुबह बैंक खोलते ही मुख्य शाखा प्रबंधक स्तब्ध रह गये. मामला सामने आते ही बैंक प्रबंधन की ओर से पानीटंकी पुलिस चौकी में जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चोर ने बैंक के नीचले तल्ले के की खिड़की का ग्रील तोड़कर भीतर गए थे. लेकिन नीचले तल्ले में बैंक का लोन सेक्शन होने की वजह से चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. फिर वे लोग निकल गये. हालांकि बैंक में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है. बैंक के मुख्य प्रबंधक विशाल आनंद ने बताया कि इस वारदात में चोरों को कुछ नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि नीचले तल्ले में जहां चोरों ने प्रवेश किया था. वह लोन सेक्शन है, वहां कागजात के अलावा नगद राशि नहीं रहती है. श्री आनंद के अनुसार चोर खिड़की का ग्रील तोड़कर भीतर पहुंचे और फिर खाली हाथ उसी रास्ते बाहर गये होंगे. इस घटना में बैंक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. श्री आनंद के अनुसार बैंक में सीसीटीवी लगाये जाने का काम जारी है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट रद्द किये जाने के बाद से सिलीगुड़ी में चोरी की घटनाओं में कुछ कमी जरूर आयी थी. चोर भी अपने पास रखे पुराने नोट को बदलने में लगे थे. लेकिन नोटबंदी के करीब 15 दिन बाद बैंको में दो हजार के नये नोट आने के बाद लुटेरों का गिरोह अब सक्रिय हो गया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.एस.लेप्चा ने बताया कि पिछले दस दिनों में चोरी व छिनताई के मामले पहले की अपेक्षा ना के बराबर दर्ज हुए हैं. नोट बंदी के बाद बैंक में सेंध लगाने का यह पहला मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. हांलाकि इस बैंक में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके के सभी बैंको को सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें