19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34वां उत्तर बंगाल पुस्तक मेला का 25 से

सिलीगुड़ी. 34वां उत्तर बंगाल पुस्तक मेला-16 का सिलीगुड़ी में 25 नवंबर को आगाज होगा. अगले महीने चार दिसंबर तक चलनेवाला यह पुस्तक मेला सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में आयोजित होगा. यह कहना है मेला आयोजक कमेटी ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सह पर्यटन मंत्री गौतम देव का. […]

सिलीगुड़ी. 34वां उत्तर बंगाल पुस्तक मेला-16 का सिलीगुड़ी में 25 नवंबर को आगाज होगा. अगले महीने चार दिसंबर तक चलनेवाला यह पुस्तक मेला सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में आयोजित होगा. यह कहना है मेला आयोजक कमेटी ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सह पर्यटन मंत्री गौतम देव का. गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री देव ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मेला का समारोहपूर्वक उद्घाटन 27 नवंबर को बंगाल के चर्चित अभिनेता सह संगीतकार व मशहूर कवि श्रीजात करेंगे. इस मौके पर श्री देव खुद भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे. श्री देव ने कहा कि इस बार आयोजक कमेटी ने मशहूर साहित्यकार दिवंगत महाश्वेता देवी को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ‘महाश्वेता’ नामक मंच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुस्तक मेला के बाद उत्तर बंगाल पुस्तक मेला राज्य का दूसरा सबसे बड़ा साहित्यिक मेला है. यह मेला जहां पूरे देश में ख्याति पा चुका है वहीं, अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में भी कामयाब हो रहा है.

श्री देव ने बताया कि इस बार देश के विभिन्न प्रांतों दिल्ली, मुम्बइ, गुवाहाटी, इलाहाबाद, कोलकाता के अलावा पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश के भी नामी प्रकाशनों का स्टॉल लगेगा. इसबार विभिन्न प्रकाशनों के कुल 50 स्टॉल लगेंगे. इनमें दो बांग्लादेश, दो दिल्ली, एक मुंबइ, एक इलाहाबाद और अन्य स्टॉल कोलकाता, सिलीगुड़ी के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के प्रकाशकों का स्टॉल लगेगा. मेले की शुरूआत हर रोज दोपहर दो बजे होगी जो रात आठ बजे तक चलेगी. श्री देव ने बताया कि मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजक कमेटी के संयोजक आलोक गण, अध्यक्ष श्यामल दत्त, सचिव सुब्रत राउत समेत सभी सदस्य कई दिन पहले से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें