Advertisement
कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव की मतगणना आज
कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है. कल मंगलवार को मतगणना का काम संपन्न होगा. मतगणना को लेकर पोलेटेकनिक कॉलेज इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. मतदान के बाद सभी इवीएम इसी कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखे […]
कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है. कल मंगलवार को मतगणना का काम संपन्न होगा. मतगणना को लेकर पोलेटेकनिक कॉलेज इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. मतदान के बाद सभी इवीएम इसी कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं. तीहरा सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम को रखा गया है.
सीआरपीएफ के जवान की भी यहां तैनाती की गई है. 19 तारीख शनिवार के दिन राज्य में तमलूक लोकसभा सीट के साथ ही कूचबिहार लोकसभा सीट के लिए उप-चुनाव संपन्न हुआ है. कुल 78.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बीच, मतगणना को लेकर यहां राजनीतिक पारा भी अपने पूरे उफान पर है.
राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों की निगाहें भी मतगणना पर टिकी हुई है. ऐसे चुनाव लड़ रहे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो मुख्य मुकाबला तृणमूल, भाजपा तथा वाम मोरचा उम्मीदवारों के बीच ही है. ऐसे इस सीट पर पहले भी तृणमूल का ही कब्जा था. तृणमूल सांसद रेणुका सिन्हा के निधन की वजह से यहां उप-चुनाव संपन्न हुआ है. तृणमूल किसी भी कीमत पर इस सीट पर एक बार फिर से कब्जा करना चाहती है.
तृणमूल के नेता तो विरोधियों के पूरी तरह से सफाया हो जाने का दावा कर रहे हैं. ऐसे भी चुनाव प्रचार में तृणमूल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को छोड़ दें तो मुकुल राय, सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी आदि जैसे तमाम आला नेता यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आये हुए थे. पार्टी के कूचबिहार जिला अध्यक्ष तथा राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने दो लाख से अधिक वोटों से तृणमूल उम्मीदवार की जीत का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय की जीत तय है. तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय भी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत तो होगी ही, बस जीत के मार्जिन को लेकर चरचा की जा सकती है.
दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार हेमचन्द्र बर्मन ने जीत का दावा तो नहीं किया है, लेकिन उनका कहना है कि भाजपा के मत प्रतिशत में भारी वृद्धि होगी. श्री बर्मन ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है. इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई है. माकपा के जिला सचिव तारिणी राय अभी भी यहां पुनर्मतदान कराने की मांग पर अड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर आतंक कायम किया और मतदान केन्द्रों पर कब्जा कर लिया गया. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. मतगणना की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है. चुनाव आयोग का क्या निर्णय होता है, इसी पर उनकी निगाहें टिकी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement