सिलीगुड़ी: न्यु जलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक करोड़ के हशीश के साथ नेपाल के युवक को पकड़ा. कटिहार डिवीजन के आरपीएफ के सिनियर कमांडेंट एसके मिश्र ने बताया कि जब्त हशीश की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. जब्त हशीश को कस्टम को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक वीर सिंह घाले नेपाल का रहने वाला है.
हशीश को वह राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ने जाने वाला था. उन्होंने कहा कि एनजेपी में लगेज स्केन मशीन में चेकिंग के दौरान बैग में भरा हशीश को बरामद किया गया.
श्री मिश्र ने कहा कि वीर सिंह घाले बैग छोड़ कर भागने लगा. फिर तत्पर्ता दिखाते हुए आरपीएफ के जवानों ने तस्कर को धरदबोचा. उन्होंने कहा कि एनजेपी स्टेशन पर बहुत ही सतर्कता बरती जा रही है. किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं रखी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.