महिला का नाम कामिनी मंडल है, जबकि युवक का नाम सुजीत ऋ षि बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कादोबाड़ी बाजार में वह महिला चाय दुकान लगाती थी, जबकि उसके सामने सुजीत ऋ षि का साइकिल रिपयरिंग की दुकान है.
उसका भी शव घर के निकट से ही बरामद किया गया. मृतक सुजीत के पिता का आरोप है कि कामिनी मंडल का पति उत्तम मंडल सुजीत को अपने घर ले गया था. उसके बाद से ही उसका पता नहीं चला और आज उसका शव बरामद हुआ है. सुबह ही वह लोग थाने में गुमशुदगी की डायरी कराने गये थे. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती का कहना है कि अवैध प्रेम संबंध की वजह से ही यह घटना घटी है. महिला के पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस कुत्ता लेकर भी पहुंची थी.