10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

सिलीगुड़ी. सूर्योपासना का चार दिवसीय लोकपर्व छठ अंतिम दिन सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मइया की पूजा-अर्चना की गयी. छठ पूजा के दौरान सिलीगुड़ी के ह्रदय स्थल से बहनेवाली महानंदा के तट पर […]

सिलीगुड़ी. सूर्योपासना का चार दिवसीय लोकपर्व छठ अंतिम दिन सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मइया की पूजा-अर्चना की गयी. छठ पूजा के दौरान सिलीगुड़ी के ह्रदय स्थल से बहनेवाली महानंदा के तट पर आस्था जनसैलाब उमड़ पड़ा. पटना के गंगा नदी की छठ पूजा के तर्ज पर ही सिलीगुड़ी के महानंदा पर भी भव्य व अलौकिक छठ पूजा का आयोजन आयोजक कमेटियों ने किया.

पांच नंबर वार्ड के एक नंबर मां संतोषी घाट, गंगानगर रोड नंबर दो छठ घाट, हनुमान घाट, राम घाट, एयरव्यू मोड़ से सटे लालमोहन मौलिक निरंजन घाट, पार्वती घाट, तुलसी घाट, गुरूंगबस्ती घाट, गीता देवी घाट समेत अन्य घोटों को जहां दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया था वहीं, शहर के आस-पास होकर बहनेवाली अन्य नदियों महेशमारी, पंचनई, बालासन, तीस्ता के तटो पर भी छठ पूजा की छटा बिखरी. छठव्रती, सूर्य को दंडवत प्रणाम कर घाटों की ओर जानेवाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को घोटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए छठ पूजा आयोजक कमेटियों की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी थी.

नदी के घाटों तक पहुंचने के लिए चचरी (बांस) पुल, अर्घ्य के लिए कच्चा दूध, चाय, फास्टेड, मेडिकल टीम, खोया-पाया आदी की व्यवस्था थी. साथ ही सुरक्षा का भी सभी घाटों पर तगड़ा इंतजाम था. अधिकांश बड़े घाटों पर सीसी टीवी कैमरे व अग्नि सुरक्षा का भी व्यवस्था किया गया. सभी कमेटी की ओर से स्वंयसेवकों की टीम बनायी गयी थी जो भीड़ को नियंत्रित कर रही थी. साथ ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से भी हरेक घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी.

मां संतोषी घाट ने पेश की देशभक्ति की मिसाल

पांच नंबर वार्ड के एक नंबर मां संतोषी घाट छठ पूजा सेवा समिति ने देशभक्ति की मिसाल पेश की. इस दौरान उड़ी आतंकी हमले एवं सरहद पर मुश्तैद जवानों के लिए जहां छठ मय्या से पूजा-अर्चना की गयी वहीं, घाट पर युद्ध की झांकिया बनाकर दर्शनार्थियों को भारतीयों की रक्षा करने के लिए जवानों तत्परता व देशभक्ति से रू-ब-रू कराया. साथ ही छठ पूजा के बतौर अतिथि बीएसएफ के 155वीं बटालियन के कमांडेंट एके सिंह के हाथों शहीद दिनेश गिरि की पत्नी सरिता गिरि को शॉल व नकद रुपये देकर वीरता को सम्मान किया. शहीद दिनेश गिरि सिलीगुड़ी में इस्कॉन मंदिर के निकट दुर्गा नगर के निवासी हैं और मूल रूप से बिहार के वाशिंदा हैं.

भोजपुरी गायकों और कलाकारों ने बिखेरा जलवा

छठ पूजा के चारों दिन ही सिलीगुड़ी जहां छठ मय्या के भोजपुरी गीतों से गूंजायेमान रहा वहीं, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महानंदा के अधिकांश घाटों पर भोजपुरी गायकों और कलाकारों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पांच नंबर वार्ड के नंबर एक मां संतोषी घाट पर छठ पूजा सेवा समिति, नवयुवक वंद क्लब, संतोषीनगरन जनसेवा समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित रंगमंच के दौरान बिहार के मशहूर भोजपुरी गायक दीपक सिंह एंड पार्टी ने भक्ति संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. वहीं, गंगानगर रोड नंबर-2 छठ पूजा सेवा समिति की ओर से घाट पर आयोजित भक्तिमय रंगारंग शाम के दौरान देश के नामी भोजपुरी चैनल महुआ फेम प्ले बैक सिंगर पवन परदेशी, गायिका कुमारी सौम्या एंड उनके ग्रुप के कलाकारों की टीम ने छठ मय्या के गीतों से समा बांध दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें