इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, कदमतला के प्रांगण में उप महानिरीक्षक/ प्रधान स्टाफ अधिकारी डी हाकिप ने सभी कार्मिकों को प्रतिज्ञा दिलवाकर किया. उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता पैदा करना होता है.
प्रत्येक कार्मिक को अपने जीवन में लोभी स्वभाव को खत्म कर सच्चाई, ईमानदारी व दक्षता के साथ लोक सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए.