Advertisement
कूचबिहार में चुनावी सरगर्मी जोरों पर
कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव को लेकर यहां राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी उम्मीदवार दिन-रात एक कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. हालांकि अभी तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किये जाने से मुख्य रूप से तृणमूल तथा वाम मोरचा उम्मीदवारों द्वारा ही चुनाव प्रचार जारी है. इस […]
कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव को लेकर यहां राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी उम्मीदवार दिन-रात एक कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. हालांकि अभी तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किये जाने से मुख्य रूप से तृणमूल तथा वाम मोरचा उम्मीदवारों द्वारा ही चुनाव प्रचार जारी है.
इस बीच, बृहस्पतिवार की देर शाम भाजपा ने भी इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. हेमचन्द्र बर्मन एक बार फिर से यहां चुनावी मुकाबला करेंगे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. तब वह तीसरे स्थान पर रहे थे. यहां से तृणमूल उम्मीदवार रेणुका सिन्हा की जीत हुई थी. रेणुका सिन्हा की निधन की वजह से इस सीट पर फिर से उप-चुनाव हो रहा है. 19 नवंबर को यहां मतदान होना है.
इस बीच, हेमचन्द्र बर्मन को टिकट मिलने के बाद भाजपा शिविर में भी चुनावी तैयारी जोरदार हो गई है.कई दिनों से स्थानीय भाजपा नेता तथा समर्थक यथाशीघ्र उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग कर रहे थे. एक ओर जहां तृणमूल तथा वाम मोरचा उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये थे, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमे में मायूसी थी. यह लोग यथाशीघ्र उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग कर रहे थे. अब उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो चुकी है. स्वाभाविक तौर पर भाजपा ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हेमचन्द्र बर्मन पुराने भाजपा नेता हैं.
वर्तमान में वह राज्य कमेटी के सचिव हैं. वह कूचबिहार जिला भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हेमचन्द्र बर्मन ने कहा है कि उनका मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के साथ है. केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को सामने रखकर वह चुनाव में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भले ही उनकी हार हुई थी, लेकिन वह करीब 17 प्रतिशत मत पाने में सफल रहे थे. इससे जाहिर है कि जिले में भाजपा के जनाधार में तेजी से वृद्धि हुई है.
इस बीच, तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार जारी है. उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन भी भर दिया. दिन के 11 बजे वह दल-बल के साथ तृणमूल के जिला कार्यालय से नामांकन भरने के लिए निकले. उनके साथ तृणमूल के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष सहित कई नेता थे. रवीन्द्रनाथ घोष ने कहा है कि इस बार भी लोकसभा उप-चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय की जीत तय है. उन्होंने कहा कि विरोधियों का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है.
पिछले बार से भी अधिक मतों से तृणमूल उम्मीदवार की जीत होगी. इधर, श्री राय के समर्थन में तृणमूल के बड़े-बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, वन मंत्री विनय कृष्ण बमर्न, पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष आदि पहले से ही यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement