सिलीगुड़ी : माकपा नेता तथा अखिल भारतीय महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदा करात 11 नवंबर को सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह यहां जिला महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में शामिल होंगी. यह जानकारी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष स्निग्धा हाजरा ने दी. वह शुक्रवार को माकपा पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में राज्य सम्मेलन का आयोजन तीन दिनों तक होगा और इसमें शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के साथ ही पूरे देश से 400 महिला प्रतिनिधि शामिल हो रही हैं.पहली बार महिला समिति के सम्मेलन का आयोजन सिलीगुड़ी में हो रहा है. श्रीमती हाजरा ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी की चुनावी राजनीति में अलग पहचान है. इसी शहर ने तृणमूल कांग्रेस की विजय रथा को रोका है. इसी वजह से इस शहर का चुनाव राज्य सम्मेलन के लिए किया गया है.सम्मेलन में माकपा नेता मिनती घोष,पीके श्रीमती,सुधा सुंदरम,मंतु कर भी शामिल हो रही हैं.
सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए एक रिशेस्पसन कमेटी का भी गठन किया गया है. सिलीगुड़ी के माकपा मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य इस कमेटी के अध्यक्ष हैं.श्रीमती हाजरा ने कहा कि ना केवल राज्य बल्कि पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले काफी बढ़े हैं.
राज्य की तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं . सम्मेलन में इस मुद्दे के साथ ही संसद तथा राज्य विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग पर भी चरचा की जायेगी.संवाददाता सम्मेलन में मणी थापा भी उपस्थित थीं.