Advertisement
32 वर्षीय बेटे को बांस व रॉड से पीटा, मां बेटा घायल
मालदा : जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार हुए कुछ जुआरियों ने जमानत पर छूटने के बाद मां-बेटे पर हमला किया. शनिवार रात यह घटना कृष्णपल्ली के नेताजी कालोनी इलाके में घटी. जुआरियों के हमले में घायल वृद्ध षष्ठीबाला सरकार (58) और उनके बेटे दीजेन सरकार (32) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया […]
मालदा : जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार हुए कुछ जुआरियों ने जमानत पर छूटने के बाद मां-बेटे पर हमला किया. शनिवार रात यह घटना कृष्णपल्ली के नेताजी कालोनी इलाके में घटी. जुआरियों के हमले में घायल वृद्ध षष्ठीबाला सरकार (58) और उनके बेटे दीजेन सरकार (32) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घायल षष्ठीबाला सरकार ने इंगलिश बाजार थाने में इस घटना के सिलसिले में सीपीएम से जुड़े 10 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
पुलिस के पास की गई शिकायत में षष्ठीबाला सरकार ने कहा है कि शनिवार रात एक स्थानीय क्लब में सालिसी सभा में मुझे और मेरे बेटे को बुलवाया गया. वहां हमलावरों ने हमारे ऊपर जुआ खेलने की शिकायत पुलिस में करने का आरोप लगाया. इसके बाद मुझे निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई. विरोध करने पर हमलावरों ने मेरे साथ मारपीट की. वहां मौजूद मेरे बेटे दीजेन सरकार ने जब इसका विरोध किया, तो उसे बांस, लाठी और लोहे की रॉड से मारा गया. बाद में इलाके के लोग वहां पहुंचे और हमें हमलावरों के हाथों से बचाया.
घायल षष्ठीबाला सरकार का आरोप है कि हमलावर तीन नंबर वार्ड के सीपीएम पार्षद परितोष चौधरी के समर्थक हैं. हम लोग तृणमूल के समर्थक हैं, इसलिए बदला लेने के लिए दूसरे बहाने से हमारे ऊपर हमला किया गया. मैंने पुलिस के पास स्थानीय सीपीएम पार्षद के समर्थकों दुलाल मंडल, देवाशीष मंडल, निमाई सरकार, प्रकाश सरकार, मनोज मंडल समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
इधर, घायल दीजेन सरकार ने पुलिस को बताया कि महालया के दिन मोहल्ले के स्थानीय क्लब में जुआ चल रहा था.
तभी इंगलिश बाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची और जुआ खेल रहे कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों का शक है कि पड़ोस में रहने के कारण हमने ही पुलिस को खबर दी. जमानत पाने के बाद से ही गिरफ्तार जुआरी हमें जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शनिवार रात मोहल्ले के ही एक क्लब में हमारे साथ बातचीत के लिए आरोपियों ने हमें बुलवाया. वहां जाने के साथ ही हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी गई. दीजेन सरकार का आरोप है कि इस घटना को स्थानीय सीपीएम पार्षद का समर्थन है.
इधर, स्थानीय सीपीएम पार्षद परितोष चौधरी ने बताया कि काली पूजा को लेकर स्थानीय समाज की बैठक के दौरान कुछ गड़बड़ी की घटना मैंने सुनी है. मैं वहां उपस्थित नहीं था. लेकिन इस घटना से मैं या मेरी पार्टी का कोई समर्थक जुड़ा नहीं है. सालिसी सभा जैसा कुछ नहीं हुआ है. पूरा मामला बैठक के दौरान झमेला होने का है. पुलिस मामले की जांच करे, तो सच खुद-ब-खुद सामने आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement