29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : हनुमान महोत्सव में शहर हुआ ‘हनुमानमय’

सजा आलौकिक दरबार, दर्शन को उमड़े भक्त दिन भर चला धार्मिक कार्यक्रमों का दौर सिलीगुड़ी : हनुमान महोत्सव के मौके पर रविवार को सिलीगुड़ी शहर ‘हनुमानमय’ हो उठा. सभी हनुमान मंदिरों में सजाया गया बाबा का आलौकिक दरबार दर्शन के लिए सुबह ही खोल दिया गया. बाबा के शृंगार, पूजा-अर्चना के बाद विविध धार्मिक कार्यक्रम […]

सजा आलौकिक दरबार, दर्शन को उमड़े भक्त
दिन भर चला धार्मिक कार्यक्रमों का दौर
सिलीगुड़ी : हनुमान महोत्सव के मौके पर रविवार को सिलीगुड़ी शहर ‘हनुमानमय’ हो उठा. सभी हनुमान मंदिरों में सजाया गया बाबा का आलौकिक दरबार दर्शन के लिए सुबह ही खोल दिया गया. बाबा के शृंगार, पूजा-अर्चना के बाद विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से शहर गुंजायमान हो उठा. बाबा के दर्शन को मंदिरों में हनुमान भक्त उमड़ पड़े. भक्तों ने दरबार की चौखट पर मत्था टेका और मन्नतें मांगी. विविध धार्मिक कार्यक्रमों व भजन-कीर्तनों का दौर दिन भर चला. कई हनुमान मंदिरों और बाबा के दरबार में शनिवार से ही हनुमान महोत्सव का आगाज कर दिया गया था.
श्री पंचमुखी बालाजी दरबारः शहर के बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी दरबार में चार दिवसीय महोत्सव के मद्देनजर जहां बाबा का आलौकिक दरबार सजाया गया, वहीं पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया. नवग्रह मंदिर के मुख्य पुरोहित ध्रुव उपाध्याय ने बाबा का शृंगार व पूजा-अर्चना कर दरबार का पट दर्शन के लिए खोल दिया. इसके साथ ही बाबा के भक्तों की भीड़ दरबार में उमड़ने लगी. वहीं, भजन-कीर्तनों का दौर भी शुरू हो गया. बाबा के परमभक्त श्री पंचमुखी बालाजी धाम के संस्थापक व भजन गायक रमेश चाचान, संजय अग्रवाल व नवग्रह मंदिर के भजन गायकों की टीम ने बाबा के भजन गीतों का ऐसा समां बांधा की हनुमान भक्त झूमने को मजबूर हो उठे. श्री चाचान ने बताया कि सुबह बाबा की पूजा-अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड पाठ व हनुमान चालिसा का संगीतमय पाठ हुआ. इसके बाद बाबा का चोला एवं दूध स्नान हुआ.
दोपहर तीन बजे मां भगवती की पूजा एवं श्रंगार की गयी और शाम को रूणीचा वाले पीर बाबा रामदेवजी महाराज का पूजा-अर्चना और श्रंगार का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि चार दिवसीय यह हनुमान महोत्सव 18 अक्टूबर यानी मंगलवार को संपन्न होगा. महोत्सव को सफल बनाने में श्री पंचमुखि बालाजी दरबार, श्री पंचमुखी बालाजी भजन मंडल, श्री बालाजी सेवा समिति के प्रमुख कार्यकर्ता व सदस्य राधेश्याम कंदोई, सुशील मित्तल, अनिल अग्रवाल, सतीश सोनी, पवन कंदोई, श्याम जी, शिव भगवान अग्रवाल, ठाकुरगंजवाले राधेश्याम मोर, विकास मोर समेत सभी हनुमान भक्त जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं, संतोषीनगर स्थित सालासर दरबार धाम, श्री बजरंग भजन मंडल द्वारा खालपाड़ा के मंगतुराम रोड स्थित श्री बालाजी दरबार, नेहरू रोड स्थित संकटमोचन मंदिर, अग्रसेन रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर (घाटा), महावीरस्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर, महावीर मंदिर, 11 नंबर वार्ड के कंबल पट्टी स्थित बालाजी मंदिर के अलावा भी अन्य सभी मंदिरों व दरबारों में हनुमान महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें