सुजय, विपुल और पिंटू दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहनेवाले हैं, जबकि अमल का घर मालदा के चांचल इलाके में है. आरोपियों के पास से सांप के जहर से भरे पांच जार बरामद किये गये. इसके अलावा उनके पास एक आग्नेयास्त्र, चार कारतूस और एक गाड़ी जब्त की गयी. बेलाकोवा के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि 20 सितंबर के आसपास कुछ लोग फ्रांस से बांग्लादेश होते हुए दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट इलाके में बहुमूल्य सांप का जहर तस्करी के लिए लाये हैं. इसके बाद पूरे मामले पर वन कर्मियों ने नजर रखना शुरू किया. इसी बीच यह जानकारी मिली कि तस्करों का एक गिरोह कोलकाता के साल्टलेक में है. कोलकाता में इस गिरोह पर नजर रखने के लिए वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया.
Advertisement
सिलीगुड़ी के होटल से 200 करोड़ का सांप का जहर बरामद
जलपाईगुड़ी. वन विभाग ने 200 करोड़ रुपये के सांप के जहर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दो दिन अभियान चलाने के बाद जलपाईगुड़ी के बैकुंठपुर वन कार्यालय के बेलाकोवा रेंज के कर्मियों ने शुक्रवार रात सिलीगुड़ी के एक होटल से यह गिरफ्तारी की. गिरफ्तार तस्करों का नाम सुजय कुमार दास, विपुल सरकार, […]
जलपाईगुड़ी. वन विभाग ने 200 करोड़ रुपये के सांप के जहर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दो दिन अभियान चलाने के बाद जलपाईगुड़ी के बैकुंठपुर वन कार्यालय के बेलाकोवा रेंज के कर्मियों ने शुक्रवार रात सिलीगुड़ी के एक होटल से यह गिरफ्तारी की. गिरफ्तार तस्करों का नाम सुजय कुमार दास, विपुल सरकार, पिंटू बनर्जी और अमल नुबिया है.
लेकिन वहां के वन कार्यालय को झांसा देकर गिरोह निकल गया. इसके बाद कई दिनों तक इस गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन दो दिन पहले रेंजर संजय दत्त को फिर खबर मिली कि पांच जार सांप का जहर लेकर तस्करों ने सिलीगुड़ी के एक होटल को ठिकाना बनाया है. यह जानकारी मिलने के बाद पुरानी रणनीति पर चलते हुए रेंजर और उनके सहकर्मियों ने भूटानी खरीदार के रूप में परिचय देते हुए तस्करों से संपर्क किया. 35 करोड़ रुपये में सौदा तय हो गया. इसके बाद 48 घंटे तक तस्करों पर नजर रखी गयी और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. सांप के जहर के साथ-साथ एक आग्नेयास्त्र और चार कारतूस बरामद किये गये. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गयी गाड़ी भी जब्त कर ली गयी.
उल्लेखनीय है कि 26 जून, 2015 को भी इसी तर्ज पर सांप के जहर से भरे तीन जार बरामद किये गये थे. तब वन विभाग ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. एक साल से कुछ ही ज्यादा समय के अंदर दोबारा करोड़ों के सांप के जहर की बरामदगी वन विभाग के लिए बड़ी सफलता है.
बेलाकोवा के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि यह बड़ी सफलता है. इस तस्कर गिरोह से और लोग जुड़े हैं या नहीं, इस बारे में छानबीन शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में इस बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है. राज्य के वन मंत्री विनयकृष्ण वर्मन ने इसे बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने इसका श्रेय रेंजय संजय दत्त जैसे अधिकारियों को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement