जलपाईगुड़ी:पड़ोसी द्वारा एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के वानरहाट थाना अंतर्गत धूपगुड़ी ब्लॉक के गैरकाटा इलाके की है. 30 सितंबर की रात को वानरहाट थाने में पीड़िता की मौसी ने शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी किरण पानीग्रही (38) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने मौसी के घर ही रहती है. गैरकाटा हाई स्कूल संलग्न इलाके में पीड़िता का घर है. पास ही आरोपी का भी घर है. आरोप है कि मौसी जब घर में नहीं थी तो अकेला देखकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मौसी के आने के बाद बच्ची ने इस बात की जानकारी उन्हें दी.
इलाकाई लोगों को भी इस बात की जानकारी दी गई. इससे लोगों में रोष पैदा हो गया. भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गये और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस को भी रात को ही इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया. बाद में पीड़िता की मौसी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार की रात को ही मेडिकल जांच के लिए बच्ची को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. जलपाईगुड़ी के डिप्टी पुलिस अधीक्षक (अपराध) विद्युत तरफदार ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.