19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक हाउस की मशीन खराब, कमल फूल के धंधे पर मार

मालदा. मालदा के पैक हाउस में कमल के फूलों को संरक्षित रखने की व्यवस्था न होने से फूल उत्पादक और थोक कारोबारी चिंता में पड़ गये हैं. इस बारे में पैक हाउस प्रबंधन का कहना है कि मशीन खराब होने की वजह से फूलों को संरक्षित करके नहीं रखा जा पा रहा है. नतीजतन, निजी […]

मालदा. मालदा के पैक हाउस में कमल के फूलों को संरक्षित रखने की व्यवस्था न होने से फूल उत्पादक और थोक कारोबारी चिंता में पड़ गये हैं. इस बारे में पैक हाउस प्रबंधन का कहना है कि मशीन खराब होने की वजह से फूलों को संरक्षित करके नहीं रखा जा पा रहा है. नतीजतन, निजी कोल्ड स्टोर में कमल फूल रखे जा रहे हैं, जिसके बदले में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है.

उल्लेखनीय कि मालदा से बड़े पैमाने पर कमल फूल सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल, बिहार, झारखंड और असम में भेजे जाते हैं. राज्य सरकार के बागवानी विभाग की कोशिशों से मालदा में कमल फूल का उत्पादन बढ़ा है. पूजा के समय अच्छे मुनाफे की उम्मीद में बड़ी संख्या में कृषक और फूल व्यवसायी कमल फूल की खरीद-बिक्री में व्यस्त रहते हैं. लेकिन सरकारी व्यवस्था खराब रहने की वजह से फूल किसानों को अपना माल औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. इस बारे में मालदा पैक हाउस के इनचार्ज राजशेखर मित्र ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया.

मालदा फूल व्यवसायी समिति के सचिव स्वाधीन घोष ने कहा कि मालदा में अभी बड़े पैमाने पर कमल फूल का उत्पादन हो रहा है. पूजा से 20 दिन पहले ही तालाबों से कमल फूल तोड़कर उन्हें पैक हाउस में संरक्षित रखा जाता है. लेकिन अभी पैक हाउस खराब है. इसलिए ओल्ड मालदा ब्लॉक के नारायणपुर इलाके के निजी कोल्ड स्टोर में कमल फूल रखने की व्यवस्था करनी पड़ी है. फूल संरक्षित रखने की व्यवस्था न होने के चलते समय से पहले ही दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों के थोक फूल कारोबारियों के पास ऑर्डर के हिसाब से फूल भेज दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि मालदा में मुख्य रूप से दो प्रजाति के कमल फूल होते हैं.

हजारी और सिंगल. पूजा के समय इन दोनों प्रजातियों की जबरदस्त मांग रहती है. फूल के दाम भी शेयर बाजार की तरह उठते-गिरते हैं. अगर पैक हाउस में फूलों को संरक्षित रखने की व्यवस्था होती, तो इस बार स्थानीय कृषक और व्यवसायी दोनों मोटा मुनाफा कमाते. सरकारी पैक हाउस के एक पैकेट में 500 से 1000 पीस होते हैं. कोई पांच पैकेट माल रखता है, तो कोई दस पैकेट. प्रति पीस फूल का 30 पैसा भाड़ा देना होता है. जबकि निजी कोल्ड स्टोर में यह खर्च 90 पैसा से एक रुपये आता है. अधिकतर फूल कारोबारी अभी हावड़ा फूल बाजार के माध्यम से खरीद-बिक्री कर रहे हैं. मालदा के कृषकों से 20 दिन पहले ही माल ले गये हैं, जहां उसे कोल्ड स्टोर में संरक्षित रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार पूजा के मौसम में एक पीस कमल फूल आठ से 12 रुपये की दर से बिकने का अनुमान है.

इधर बागवान विभाग और मालदा पैक हाउस के सूत्रों ने बताया कि बॉक्स में फूल जितने ज्यादा होते हैं, सरंक्षित रखने पर खर्च उतना ही कम आता है. 100 पीस पर 50-60 रुपये का खर्च आता है. उन्होंने बताया कि मालदा जिले के इंगलिशबाजार, सादुल्लापुर, मुसमेलपुर, जहुरातला, हबीबपुर, वामनगोला, गाजोल, ओल्ड मालदा इलाके में बड़े पैमाने पर कृषक तालाब किराये पर लेकर कमल फूल की खेती करते हैं. पूजा से कम से कम 20 दिन पहले किसान और कारोबारी फूल रखने के लिए पैक हाउस और कोल्ड स्टोरों में आते हैं. पूजा के कई दिन पहले से ही बाजार में कमल के फूल आ जाते हैं. इसकी खरीद-बिक्री लक्ष्मी पूजा तक जमकर चलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें