सिलीगुड़ी : सितारे हमारे आस-पास ही रहता है. बस, एक नजर देखने की जरूरत है. सिलीगुड़ी में भी डांस का एक सितारा है. नाम है विनय झा. गुरूंगबस्ती(गुरूंगनगर), वार्ड तीन में रहने वाला विनय डांस बांग्ला डांस का सहायक कोरियोग्राफर है. उसकी दिली ख्वायिश है कि वह बॉलीवुड का सितारा बने. बागडोगरा कॉलेज में पढ़ने इस छात्र को अपने कॉलेज में कभी सम्मान नहीं मिला. 26 साल की छोटी सी आयु में इस लड़के ने कई कीर्तिमान रच चुका है.
फिलहाल विनय झा एकेडमी से नये पौधों को सींच रहा है. इसके एकेडमी में 70 से 80 छात्र है. विनय हिप-हॉप, कांटेंपररी जैसे डांस स्टाइल में उसे महारत हासिल है. विनय कहता है मेरे लिए वह पल सबसे खुशनुमा था जब दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक्टर कम एंकर हुसैन के साथ मुझे डांस का मौका मिला था. बतादें कि विनय ने किसी बड़े नामी -गिरामी स्कूल से शिक्षा हासिल नहीं की. बल्कि सिलीगुड़ी के देशबंधु हाईस्कूल से शिक्षा प्राप्त की. शुरूआती दौर में डांस के लिए उसे परिवार व समाज से काफी संघर्ष करना पड़ा. उसके पिता राम अवतार झा और मां सीता देवी को अपने इस लाडले पर गर्व है. विनय कहता है कि मुझे बॉलीवुड में कोरियाग्राफर गणोश हेगड़े की कोरियोग्राफी काफी पसंद है. उनकी एक -एक बीट को देखकर मैं खो सा जाता हूं. मेरे लिए वें मानस गुरू है.