आसनसोल : यदि आपका बच्च सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री स्कूल में पढ़ता है, तो अब नये सेशन से उन्हें दो घंटे अधिक स्कूल में रहने के लिए तैयार कर लें, क्योंकि सीबीएसइ नये सेशन से दो घंटे अधिक स्कूल चलाने की तैयारी कर रहा है. सीबीएसइ ने अपने इस कांसेप्ट को डे- बोडिंग का नाम दिया है. विद्यार्थी को अब स्कूल में आठ घंटे रहना होगा. अब हर स्कूल सुबह से शाम तक चलेगा. इस बीच विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ दूसरे एक्टिविटी में शामिल किया जायेगा.
हर सीबीएसइ स्कूल इस नियम का पालन करें, इसके लिए सीबीएसइ जल्द ही सर्कूलर जारी करेगा. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 फरवरी तक बोर्ड की ओर से सकरुलर जारी किया जायेगा. अप्रैल में यह नियम हर स्कूल में लागू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक हर स्कूल में छह घंटे की पढ़ाई होती थी. लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद हर स्कूल में छह घंटे की बदले आठ घंटे की पढ़ाई होगी. यह नियम क्लास छह से आठवीं तक के विद्यार्थी के लिए होगा.