रविवार की सुबह गैरकाटा चाय बागान के मुर्गीलाइन स्थित अपने एक निकटतम रिश्तेदार से मिलने के लिए हीरू लाकड़ा (55) नन्हीं दृष्टि को लेकर निकला था. इन दोनों का घर पूर्व गैरकाटा है. रिश्तेदार के घर जाने के लिए आंगड़ाभाषा नदी को पार करना पड़ता है.
माना जा रहा है कि नदी पार करने के समय ही यह अनहोनी हुई है. हीरू लाकड़ा बच्ची को लेकर नदी पार कर रहा होगा और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गया होगा. बच्ची का शव मिलने के बाद हीरू लाकड़ा की भी तलाश शुरू की गई. धूपगुड़ी थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हीरू लाकड़ा का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा है कि नदी में डूबने की वजह से ही दोनों की मौत हुई है.