19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पर्यटन दिवस पर पूरा राज्य होगा चकाचक

सिलीगुड़ी. विश्व पर्यटन दिवस पर पूरे राज्य को सजाये जाने का निर्णय पर्यटन मंत्रालय ने लिया है. इस अवसर पर पूरे राज्य में कइ कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. कोलकाता, दीघा, जंगल महल से लेकर सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ पर भी कइ कार्यक्रमों की सूची तैयार की गयी है. उक्त जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री […]

सिलीगुड़ी. विश्व पर्यटन दिवस पर पूरे राज्य को सजाये जाने का निर्णय पर्यटन मंत्रालय ने लिया है. इस अवसर पर पूरे राज्य में कइ कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. कोलकाता, दीघा, जंगल महल से लेकर सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ पर भी कइ कार्यक्रमों की सूची तैयार की गयी है. उक्त जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. सोमवार को श्री देव सिलीगुड़ी स्थित पर्यटन कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस दुर्गोत्सव में पर्टयकों को बंगाल काफी आकर्षक दिखेगा.

उत्तर बंगाल का दौरा करने वाले पर्यटक बंगाल की वास्तविक झांकियों का लुफ्त उठा पायेंगे. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में भी कइ कार्यक्रम आयोजित होंगे. श्री देव ने बताया 27 सितंबर की सुबह जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के सहयोग से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन परिसर से बाईक रैली निकाली जायेगी. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से निकली रैली गाजलडोबा होते हुए मालबाजार, लाटागुड़ी से होकर क्रांति पहुंचेगी और फिर इसी रास्ते वापस न्यू जलपाईगुड़ी आकर समाप्त होगी.

इसके अतिरिक्त विश्व पर्यटन दिवस पर सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच पर एक नाटक भी होगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह तक पर्यटन मंत्रालय के अधीन सभी 85 होम स्टे को चालू कर दिया जायेगा. इनमें से 23 होम स्टे को पहले ही चालू कर दिया गया है. अपने उत्तर बंगाल दौरे में 8 होम स्टे(मुरगन हाउस) का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने हाथों से करेगीं. ममता बनर्जी के निर्देशानुसार लामाहाटा में 21, सिटोंग में 4, ताकदाह में 25, चिम्नी में 10, कर्सियांग में 10 और तिनचुले में 11 होम स्टे चालू किया जाना है. कुल 85 होम स्टे बनाने में 6 करोड़ 45 लाख 82 हजार रूपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ और डुआर्स इलाके में होम स्टे परियोजना काफी सकारात्मक है. इस परियोजना से स्थानीय कुटीर उद्योग, हस्त शिल्प उद्योग, जैविक कृषि के साथ गांव का काफी विकास होगा. इस परियोजना से मुख्यमंत्री की मंशा स्थानीय नागरिकों का आर्थिक विकास है. कुछ निजी होम स्टे को भी सरकार स्वीकृति देकर पर्यटन व्यवसाय को शिखर तक पहुंचाना चाहती है.

इसके तहत अलीपुरद्वार में 33 कालिम्पोंग में 92 और दार्जिलिंग में 73 निजी कॉटेज मंत्रालय के रिकॉर्ड में है. इससे केंद्रीय बेड एंड ब्रेक फास्ट परियोजना को भी बल मिलेगा. होम स्टे के कुल आय से 20 प्रतिशत राजस्व राज्य सरकार को मिलेगा. इसके एवज में सभी प्रकार की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सरकार की ओर से की जायेगी. होम स्टे को बढ़वा देने के लिये स्थानीय नागरिको के लिये प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जायेगा. कुछ नियमावली भी बनाई गयी है, मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही उसे लागू कर दिया जायेगा. निजी और सरकारी मिलाकर कुल 283 होम स्टे पर्यटकों के लिये तैयार है. इसमें करीब 600 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है.

उत्तर बंगाल के बाद पर्यटन मंत्रालय दक्षिण बंगाल के पुरूलिया, बांकुड़ा, जंगल महल, वर्द्धमान और सुंदरवन जैसे इलाके में हाम स्टे को शुरू करेगा. इसके अलावा पर्यटकों की सहायता के लिये एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जारहा है. 24 सितंबर को कोलकाता में इसके लिए एक बैठक होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही सॉफ्टवेयर को लांच कर दिया जायेगा. श्री देव ने आगे कहा कि 30 सितंबर को महालया के अवसर पर बागडोगरा हवाई अड्डा, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेंजिग नोरगे बस टर्मिनस, मालबाजार और अलीपुरद्वार में पर्यटन मंत्रालय की ओर से टूरिस्ट सहायता केंद्र बनाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की ओर से पूजा का गाइड मैप भी प्रकाशित किया जायेगा.

पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि बंगाल के पर्यटन के प्रचार के लिए अंतराष्ट्रीय टूरिज्म मार्ट में शामिल होंगे. इसके साथ ही अगल वर्ष 2017 के 27 से 29 जनवरी तक सिलीगुड़ी में दूसरा बंगाल मार्ट का आयोजन किया गया है. बंगाल मार्ट में सार्क देशों के अलावा अन्य देश के टूर ऑपरेटर भी उपस्थित रहेंगे. इन सभी को उत्तर बंगाल के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को दिखाया जायेगा, ताकि विश्व पर्यटन में उत्तर बंगाल का भी नाम शिखर पर पहुंच सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें