मालदा. बीस हजार पांच सौ रूपए के नकली नोट के साथ इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार की रात पुलिस ने यह सफलता मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से हासिल की. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विकास मंडल बताया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वामनगोला थाना इलाके का निवासी है. वह पिछले काफी समय से नकली नोट के कारोबार में लिप्त है. पुलिस उसकी तालाश में थी. आरोपी के पास से बरामद नकली नोट में सभी पांच सौ रूपए के हैं.