Advertisement
सहमर्मी ने लगाया नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
340 मरीजों का मुफ्त में हुआ इलाज 14 का मुफ्त में होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन सिलीगुड़ी : सहमर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की सिलीगुड़ी इकाई और सिलीगुड़ी हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के संयुक्त बैनर तले हैदरपाड़ा में नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. सहमर्मी के अध्यक्ष सत्य रंजन सरकार के अनुसार दिन भर चले शिविर के दौरान कई […]
340 मरीजों का मुफ्त में हुआ इलाज
14 का मुफ्त में होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
सिलीगुड़ी : सहमर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की सिलीगुड़ी इकाई और सिलीगुड़ी हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के संयुक्त बैनर तले हैदरपाड़ा में नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया.
सहमर्मी के अध्यक्ष सत्य रंजन सरकार के अनुसार दिन भर चले शिविर के दौरान कई विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ तपन मैत्र, डॉ मृणाल देवनाथ, डॉ सुनील भक्त व डॉ नयन पाल के सहयोग से 340 से भी अधिक मरीजों का मुफ्त में इलाज हुआ. नेत्र जांच के दौरान 14 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये. इन 14 मरीजों का लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर आइ हॉस्पिटल में मुफ्त में ऑपरेशन होगा. इन सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार मुफ्त में दवाईयां भी दी गयी. श्री सरकार ने बताया कि 93 मरीजों का बीएमडी, 83 मरीजों का इसीजी, 150 मरीजों का मुफ्त में मधुमेह जांच किया गया. इसके अलावा कई मरीजों की किफायती कीमत पर थायरायड की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement