29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम बोर्ड की व्यर्थता के विरुद्ध तृणमूल समर्थित निगमकर्मी हुए लामबंद

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड की व्यर्थता के विरूद्ध अब तणमूल कांग्रेस समर्थित निगम के कर्मचारी लामबंद हो गये हैं. सोमवार को निगम के प्रशासनिक भवन में विरोधी दल के नेता नांटू पाल एवं निगम कर्मचारियों के अगुवा नेता विस्मय घोष के अगुवायी में तृणमूल खेमे के बीच गेट मीटिंग हुई. 18 सूत्री […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड की व्यर्थता के विरूद्ध अब तणमूल कांग्रेस समर्थित निगम के कर्मचारी लामबंद हो गये हैं. सोमवार को निगम के प्रशासनिक भवन में विरोधी दल के नेता नांटू पाल एवं निगम कर्मचारियों के अगुवा नेता विस्मय घोष के अगुवायी में तृणमूल खेमे के बीच गेट मीटिंग हुई.
18 सूत्री मांगों को लेकर हुइ यह गेट मीटिंग निगम कर्मचारी समिति के बैनर तले हुइ. मीटिंग के दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया. निगम कर्मचारी समिति के अध्यक्ष विस्मय घोष ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान वाम बोर्ड कर्मचारियों के साथ भी भेदभाव की राजनीति कर रही है. विरोधी दलों का समर्थन करनेवाले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

तरह-तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है. मीटिंग के दौरान अस्थायी कर्मचारियों के भी हक और अधिकार की आवाज उठायी गयी. मीटिंग के दौरान नांटू पाल ने सवा वर्ष पूरा करनेवाली वाम बोर्ड को हर मोरचे पर नाकाम करार दिया. उन्होंने कहा कि वाम बोर्ड निगम की आम जनता के साथ छलावा कर रही है. साथ ही निगम के कर्मचारियों के साथ भी गंदी राजनीति कर रही है यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आज के गेट मीटिंग में 18 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद निखिल साहनी, 23 नंबर वार्ड के पार्षद कृष्ण चंद्र पाल, तणमूल कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता मिलन दत्त व अन्य नेताओं की मौजूदगी में वाम बोर्ड के विरूद्ध भावी आंदोलन की रणनीति पर खाका तैयार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें