25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता रैली

सिलीगुड़ी. ममता सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सड़क सुरक्षा को और प्रगाढ़ बनाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के बैनर तले शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गयी और कइ कार्यक्रम आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस मुख्यालय दार्जिलिंग मोड़ स्थित पुलिस लाइन में कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा के अगुवायी में पुलिस और कई स्कूलों के बच्चों […]

सिलीगुड़ी. ममता सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सड़क सुरक्षा को और प्रगाढ़ बनाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के बैनर तले शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गयी और कइ कार्यक्रम आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस मुख्यालय दार्जिलिंग मोड़ स्थित पुलिस लाइन में कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा के अगुवायी में पुलिस और कई स्कूलों के बच्चों द्वारा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गए.

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अथिति उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की. इस मौके पर उत्तर बंगाल स्पोर्टस डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन वाइचुंग भुटिया, आदिवासी विकास कल्याण मंत्री जेम्स कुजुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नटराजन रमेश बाबू व अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे.

सबों ने अपने संबोधन में वाहन चलाते समय चालकों को नियम-कानून का पालन करने और खासकर दोपहिया वाहन चालकों को व पीछे बैठे सवारी को हेलमेट इस्तेमाल करने की अपील की. इस मौके पर अरचक डांस ग्रुप के युवा कलाकारों एवं जीडी गोयंका स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम पेश किया. साथ ही पुलिस लाइन से एक रंगारंग विशाल जनजागरुकता रैली भी निकाली गयी, जो चांदमणि चाय बागान के सामने से हाइवे होते हुए माटीगाड़ा के परिवहन नगर पहुंचकर समाप्त हुयी. रैली के मार्फत पुलिस व स्कूली बच्चों ने शहरवासियों को ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का भी पैगाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें