कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अथिति उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की. इस मौके पर उत्तर बंगाल स्पोर्टस डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन वाइचुंग भुटिया, आदिवासी विकास कल्याण मंत्री जेम्स कुजुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नटराजन रमेश बाबू व अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे.
सबों ने अपने संबोधन में वाहन चलाते समय चालकों को नियम-कानून का पालन करने और खासकर दोपहिया वाहन चालकों को व पीछे बैठे सवारी को हेलमेट इस्तेमाल करने की अपील की. इस मौके पर अरचक डांस ग्रुप के युवा कलाकारों एवं जीडी गोयंका स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम पेश किया. साथ ही पुलिस लाइन से एक रंगारंग विशाल जनजागरुकता रैली भी निकाली गयी, जो चांदमणि चाय बागान के सामने से हाइवे होते हुए माटीगाड़ा के परिवहन नगर पहुंचकर समाप्त हुयी. रैली के मार्फत पुलिस व स्कूली बच्चों ने शहरवासियों को ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का भी पैगाम दिया.