मालदा. 15 अगस्त को दिनभर लापता रहे एक श्रमिक का शव मंगलवार तड़के सड़क के किनारे से बरामद किया गया. घटना ओल्ड मालदा थाने की भालुक ग्राम पंचायत के धूमादीघी गांव की है. मृत श्रमिक का नाम भानु राजवंशी (32) है. उसका घर गुनगांव गांव में है. पुलिस ने जिस जगह से उसका शव बरामद किया, वह उसके घर से चार किलोमीटर दूर है. इस घटना में मृतक के परिवार ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि भानु राजवंशी नारायणपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कारखाने में श्रमिक था. सोमवार को स्वाधीनता दिवस की छुट्टी होने के कारण वह मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकला था. लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा. मंगलवार की भोर में धूमादीघी गांव के रास्ते में कुछ लोगों ने उसका शव पड़ा देखा. उन लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी.पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में रस्सी का फंदा था. बायें कान के पास किसी भारी चीज से प्रहार का निशान था. मोटरसाइकिल लाश से करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ी हुई थी. पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों ने श्रमिक की हत्या की है.
इधर मृतक के बड़े भाई सुरेश राजवंशी ने बताया कि इलाके के ही बदमाशों ने उसकी भाई की हत्या की है. लेकिन इस घटना में किसका हाथ है, इस बारे में परिवार कुछ बता नहीं पाया. ओल्ड मालदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.