25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न जिलों में जारी है डेंगू का कहर

सिलीगुड़ी. विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने तथा ब्लीचिंग पावडर एवं मच्छरनाशक तेल के छिड़काव के बाद भी डेंगू के कहर में कोई कमी नहीं आयी है. कमोबेश उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हर रोज ही डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं. सिर्फ डेंगू ही नहीं, बल्कि मलेरिया ने […]

सिलीगुड़ी. विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने तथा ब्लीचिंग पावडर एवं मच्छरनाशक तेल के छिड़काव के बाद भी डेंगू के कहर में कोई कमी नहीं आयी है. कमोबेश उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हर रोज ही डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं. सिर्फ डेंगू ही नहीं, बल्कि मलेरिया ने भी अपना पांव पसार लिया है.

पिछले दो दिनों में डेंगू के नये मामले भले ही सामने आये हों, लेकिन इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि मलेरिया से एक रोगी की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित एक रोगी की मौत हो गई .उसका नाम रंजीत उरांव (30) बताया गया है.

उसका घर तपन में है. वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. परिवार वालों ने उसे बालुरघाट अस्पताल में भरती कराया था. कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई. इस बीच, दक्षिण दिनाजपुर जिले में डेंगू के चार नये मामले सामने आये हैं. यह सभी लोग बालुरघाट ब्लॉक के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. बुखार से पीड़ित होकर यह सभी अस्पताल में भरती हुए थे. रक्त परीक्षण के बाद डेंगू होने का मामला सामने आया. मलेरिया से एक व्यक्ति की मौत तथा डेंगू के नये मामले सामने आने के बाद यहां खलबली मची हुई है. आम लोगों में भारी आतंक है. विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित रोगियों की भीड़ लगी हुई है. डेंगू तथा मलेरिया होने के शक में काफी लोग रक्त परीक्षण के लिए अस्पताल आ रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीएमओएच सुकुमार दे ने परिस्थिति के नियंत्रण में रहने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भले ही डेंगू के चार नये मामले सामने आये हों, लेकिन मलेरिया का अब कोई भी मरीज अस्पताल में भरती नहीं है. इस साल मलेरिया के करीब 130 मरीज भरती हुए थे. इसके अलावा इस साल 22 लोगों के रक्त में डेंगू के जीवाणु पाये गये हैं. इस बीच, डेंगू के चार नये मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों पर ब्लीचिंग पावडर तथा मच्छरनाशक तेल का भी छिड़काव जारी है.

डेंगू प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम भी भेजी गई है. सिलीगुड़ी में भी डेंगू के दो नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में भी जागरूकता अभियान के साथ ही ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है.

एसजेडीए की ओर से भी इस काम में सहायता की जा रही है. एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने भी कई वार्डों का दौरा किया. एसजेडीए की ओर से भी ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया है. मालदा जिले में डेंगू के साथ ही मलेरिया के मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से किसी मरीज के मरने की कोई खबर नहीं है. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अमित दां का कहना है कि डेंगू के सभी मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें