सिलीगुड़ी. भारतीय सेना की तोपखाना एक डिवीजन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिये अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शनी लगायी गयी. आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगडूबी के प्रागंण में आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों की भारी भीड़ थी. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय सेना की ओर से भी 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम की योजना बनायी गयी है.
उसी के तहत गुरूवार को आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में विद्यार्थियों के लिये यह प्रदर्शनी लगायी. इस प्रदर्शनी में आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगडूबी, केंद्रीय विद्यालय बेंगडूबी तथा गुड शेफर्ड विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया. आज की इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना की ओर से युद्ध में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न शस्त्रों का प्र्ग्शन किया गया. इसमे एके-47, अत्याधुनिक रायफल, तोप व पिस्टल सहित कइ प्रकार के अस्त्रों को शामिल किया गया था.
सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यार्थियों को शस्त्रों और उसके उपयोग की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को भारतीय सेना से जुड़कर अपना करियर बनाने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सेना से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई लघु फिल्में भी दिखायी गयी. इस दौरान बच्चों को भारतीय सेना के विभिन्न वर्गों में शामिल होने की जानकारिया, मानदंड और तैयारी के तरीके बताये गये. बच्चे भी आज के इस कार्यक्रम में काफी उत्सुकता के साथ भारतीय सेना से जुड़ने के लिये आवश्यक जानकारियां हासिल करते दिखे और प्रदर्शनी में मौजूद अत्याधुनिक शस्त्रों को नजदीक से समझने का प्रयास किया. आयोजन के अंत में विभिन्न विद्यालयों ने सेना को इस आयोजन कि लिए धन्यवाद दिया और नियमित अंतराल ऐसी प्रदर्शनी लगाने की मांग की.