पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अकमान अली (45) है. वह पेशे से जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था. सुबह उसके शयनकक्ष से शव बरामद किया गया. घर में तब कोई नहीं था. काफी देर तक व्यवसायी के घर से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसियों ने उसे आवाज दी. उसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इससे पड़ोसियों को संदेह हुआ.
रतुआ थाना पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. पास-पड़ोस के लोगों से जब पुलिस ने बातचीत की तो पता चला कि छह साल पहले भादो गांव की ही रहने वाली रूबीना बीबी के साथ अकमान अली की शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. आरोप है कि मृतक की बीबी का अवैध संपर्क था. अकमन अली के मौसेरे भाई के साथ अवैध संबंध होने का पता चलने के बाद दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे. व्यवसायी ने पत्नी को समझाने-बुझाने की कोशिश की.
उसके बाद भी यह अवैध संपर्क जारी रहा. पास-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया है कि अवैध संबंध की वजह से ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर व्यवसायी की हत्या कर दी है. गला दबाकर उसे मारा गया. पुलिस ने बताया है कि व्यवसायी की रहस्मय मौत को लेकर उसकी पत्नी रूबीना बीबी, ससुर सैदुल रहमान, सास पासखेरा बीबी एवं साला वसीम अकरम को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी अनीसूर रहमान अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.