जया दत्त ने कहा कि कॉलेज के सामने बैनर टांगकर आंदोलन या सदस्य भरती अभियान बंद करना होगा. किसी तरह की गड़बड़ी पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. कॉलेज के बाहर खड़े होकर राजनीति करना बंद करें. घेराव और आंदोलन भी नहीं चलेगा. ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे हमारी पार्टी की नेता किसी परेशानी में पड़ें. सिर्फ छात्र-छात्राओं के हित में आंदोलन करें. हमें लड़ाई करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिखाया है. हम सब उनके सैनिक हैं. तृणमूल का नाम लेकर कई जिलों में एक गिरोह अनैतिक काम कर रहा है. मैंने ऐसे एक गिरोह को खुद पकड़ा है. इसलिए छात्र-छात्राएं सतर्क रहें. आंदोलन का सही तरीका होगा नारे और जुलूस. आपका काम देख पार्टी सुप्रीमो खुद नेता खोज लेंगी.
जया दत्त ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को गांधी मूर्ति के पास तृणमूल छात्र परिषद की सभा बुलायी गयी है. उसमें खुद ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी. इस सभा को लेकर जिले-जिले में जुटान चल रहा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में विकास के अनेक काम किये हैं. कई कॉलेज, विश्वविद्यालय, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक बने हैं. लोग यह सब देखकर ही ममता बनर्जी को दोबारा सत्ता में लाये हैं. जो लोग साजिश करके तृणमूल की राह में रोड़े अटका रहे थे, उन्हें जनता ने उपयुक्त जवाब दे दिया है.