मां को नहीं पेश किया गया अदालत में
Advertisement
निर्मल के बहन-बहनोई सीआइडी की हिरासत में
मां को नहीं पेश किया गया अदालत में मालदा : मालदा के व्यवसायी दंपती हत्याकांड में गिरफ्तार निर्मल सिंह की बहन अमृता सिंह और बहनोई चांद घोष को शुक्रवार को मालदा अदालत में हाजिर किया गया. सीआइडी के अधिकारी इन दोनों को सात दिन की अपनी हिरासत में मांग रहे थे. लेकिन अदालत ने अमृता […]
मालदा : मालदा के व्यवसायी दंपती हत्याकांड में गिरफ्तार निर्मल सिंह की बहन अमृता सिंह और बहनोई चांद घोष को शुक्रवार को मालदा अदालत में हाजिर किया गया. सीआइडी के अधिकारी इन दोनों को सात दिन की अपनी हिरासत में मांग रहे थे. लेकिन अदालत ने अमृता सिंह केा पांच दिन और और चांद घोष को सात दिन की सीआइडी हिरासत में दिया. निर्मल सिंह की मां को सीआइडी ने अभी अदालत में पेश नहीं किया है.
मां की गिरफ्तारी की बात पहले कही गयी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अभी मां से पूछताछ पूरी नहीं हुई है. पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी होगी या नहीं, इस बारे में सीआइडी अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सीआइडी सूत्रों से पता चला है कि निर्मल सिंह की बहन और बहनोई पर एक ही धारा लगायी गयी है. गिरफ्तार निर्मल सिंह पर हत्या के साथ डकैती की धारा 396 लगायी गयी है.
गत 21 जुलाई को व्यवसायी रामरतन अग्रवाल, उनकी पत्नी और केयरटेकर की हत्या कर दी गयी थी. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में रामरतन अग्रवाल के ईंट भट्ठे के कर्मचारी निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया था. वह 14 दिन की हिरासत में सीआइडी के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement