पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया
रविवार को दोबारा चोरी होने के बाद मिला चोरों का सुराग
सिलीगुड़ी : एक प्रेस फोटोग्राफर के घर में हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने दो चोरों और चोरी का माल खरीदनेवाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है.सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर सात के यादव पल्ली में रहनेवाले प्रेस फोटोग्राफर पुलक कर्मकार के घर में रविवार को फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलक ने खालपाड़ा पुलिस चौकी को जानकारी देने के साथ ही अपने स्तर से इलाके में छानबीन शुरू की. पता चला कि इलाके के कोयलाडिपो स्थित एक भंगार दुकान से उसके घर से चोरी हुआ कुछ माल बिका है. इस भंगार वाले से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दो चोरों को भी गिरफ्तार किया.
गत 13 जुलाई को पुलक के यादव पल्ली, रेलगेट के निकट स्थित घर में चोरी हुई थी. करीब एक लाख रुपये का माल चोर ले गये थे. पुलक दो भाई हैं और दोनों ने ही सिलीगुड़ी के अलग-अलग इलाकों में अपना- अपना मकान बनाया है. इन दोनों में से कोई भी अब इस मकान में नहीं रहता. मकान के अगले भाग में पुलक ने अपना एक स्टूडियो खोल रखा है.
रविवार की सुबह पुलक का बेटा स्टूडियो में काम कर रहा था. उसी समय घर के पिछले भाग को चोरों ने फिर से निशाना बनाया. घर से सामान लेकर कुछ लोगों को भागते देखकर पड़ोसियों ने उसके बेटे को जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही पुलक मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले उन्होंने आसपास की कबाड़ी दुकानों में छानबीन शुरू की. इलाके के कोयलाडिपो स्थित एक कबाड़ी दुकान से चोरी का कुछ माल बरामद हुआ. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कबाड़ी से पूछताछ कर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोर भी उसी इलाके के हैं.