उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के सीमांत इलाको में भी साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. बांग्लादेश के साथ भारत के लोकतांत्रिक माहौल पर भी हमला किया जा रहा है. भारत में खासकर बंगाल के सीमांत इलाकों में सांप्रदायिक दंगों के आसार स्पष्ट दिखने लगे हैं. इसके लिये उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. श्री मिश्रा ने कहा कि दो साम्प्रदायिक शक्तियां देश में साम्प्रदायिकता की आग को हवा दे रही हैं. साम्प्रदायिकता से निपटना विश्व के साथ भारत के लिये एक बड़ी चुनौती है.
रविवार को उन्होंने सिलीगुड़ी स्थित दार्जिलिंग जिला कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक की. इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी निगर निगम व विरोधियों के अधीन महकमा परिषद के साथ सौतेले व्यवहार के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीति के खिलाफ राज्य के नागरिकों के हित में माकपा एक जोरदार आंदोलन का एलान कर चुकी है. इस बैठक में सिलीगुड़ी के माकपा विधायक व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य व जिला सचिव जीवेश सरकार सहित जिले के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.