Advertisement
सिलीगुड़ी: रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक
सिलीगुड़ी:राज्य में तृणमूल सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा कर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य […]
सिलीगुड़ी:राज्य में तृणमूल सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा कर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा उचित मूल्य की दवा दुकान को लेकर रोगियों से काफी शिकायतें मिल रही है. इन शिकायतों को दूर करने की जरूरत है.
इसके साथ ही उन्होंने अस्पातल परिसर में एक सुझाव और शिकायत बॉक्स लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने काम से फांकी मारने वाले डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को भी कड़ी चेतावनी दी.उन्होंने कहा कि कइ ऐसे डॉक्टर हैं जो हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं.कइ तो यहां हाजिरी देकर कोलकाता आना-जाना करते रहते हैं. इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी.बाद मे संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क पास ही स्वास्थ्य विभाग ही है और वह किसी भी कीमत में स्वास्थ्य सेवा को सुधारना चाहती है.
उनके इस प्रयास में जो भी कोइ गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए ही यहां एक शिकायत बॉक्स लगाने का निर्देश दिया गया है.रोगी यहां अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायत करने के साथ ही सुझाव भी दे सकते हैं.उनके शिकायतों पर कार्यवाही की जायेगी.
शंकर मालाकार ने साधा निशाना
कांग्रेस विधायक तथा रोगी कल्याण समिति के सदस्य के शंकर मालाकार ने मंत्री गौतम देव पर निशाना साधा है. वह बैठक के निर्धारित समय पर पहुंच गए थे,लेकिन मंत्री के समय पर नहीं आने से बैठक शुरू नहीं हो सकी थी. गौतम देव करीब दो घंटे की देरी से दो बजे बैठक में पहुंचे.इस पर कांग्रेस विधायक ने मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं चरामरा गयी है तथा मंत्री एवं रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन को यहां आने का समय नहीं है. बाद में श्री मालाकार बैठक में शामिल हुए बगैर ही वापस लौट गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement