ये पांच मादा हाथी शिलावती, कावेरी, लक्ष्मी,चंपाकली व शंभू वनबस्ती इलाकों में हाथियों के हमले को रोकेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वन विभाग ने मंगलवार को पांच मादा हाथियों को बांकुड़ा के लिए रवाना कर दिया.
Advertisement
जलदापाड़ा के पांच हाथी लगे ड्यूटी पर
जलपाईगुड़ी. जलदापाड़ा और गोरूमारा जंगल के पांच प्रशिक्षित मादा हाथियों को जंगली और खुंखार हाथियों पर नियंत्रण के लिये बांकुड़ा भेजा गया है. दक्षिण बंगाल में जंगली हाथियों के उत्पात पर काबू पाने के लिये जलदापाड़ा के पांच मादा हाथियों को वहां तैनात करने का निर्णय लिया गया है. ये पांच मादा हाथी शिलावती, कावेरी, […]
जलपाईगुड़ी. जलदापाड़ा और गोरूमारा जंगल के पांच प्रशिक्षित मादा हाथियों को जंगली और खुंखार हाथियों पर नियंत्रण के लिये बांकुड़ा भेजा गया है. दक्षिण बंगाल में जंगली हाथियों के उत्पात पर काबू पाने के लिये जलदापाड़ा के पांच मादा हाथियों को वहां तैनात करने का निर्णय लिया गया है.
यहां उल्लेखनीय है कि सात जून को बांकुड़ा के जंगल से एक जंगली हाथी निकला और वर्द्धमान विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर गया. उसने जमकर उत्पात मचाया. इस हाथी को नियंत्रित करने के लिए लिये वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. अंत में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उस हाथी को काबू में किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्द्धमान और बांकुड़ा में झारखंड से एक के बाद एक जंगली हाथी जनबहुल इलाके में प्रवेश कर उत्पात मचा रहे हैं. जब इस बात की जानकारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिली तो उन्होंने यह कमद उठाया है. दक्षिण बंगाल में जंगली हाथियों पर काबू पाने के लिये जलदापाड़ा से पांच मादा हाथियों को ले जाया गया है.
राज्य के वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन ने कहा कि वर्तमान में ये पांच हाथी बांकुड़ा में हैं. आवश्यकतानुसार जंगली हाथियों को वापस जंगल भेजना, नागरिकों के जान माल की सुरक्षा आदि का काम इन पांच मादा हाथियों से लिया जाएगा. उत्तर बंगाल की वन्यप्राणी विभाग की वनपाल सुमिता घटक ने बताया कि वन मंत्रालय के निर्देशानुसार ही पांच मादा हाथियों को बांकुड़ा के लिये रवाना किया गया है. हाथियों के साथ प्रशिक्षित महावतों को भी भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement