Advertisement
भाजपा ने बंगाल को पांच जोन में बांटा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में संपन्न दो दिनों के अधिवेशन में भाजपा की स्थिति में सुधार करने, पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में बंगाल को पांच जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन का एक-एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. उत्तर बंगाल के आठों जिलों को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसके […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में संपन्न दो दिनों के अधिवेशन में भाजपा की स्थिति में सुधार करने, पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में बंगाल को पांच जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन का एक-एक प्रभारी नियुक्त किया गया है.
उत्तर बंगाल के आठों जिलों को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसके प्रभारी प्रताप बनर्जी बनाये गए हैं. वहीं, मुर्शिदाबाद, नदिया व बारासात जिले को मिलाकर बनाये गये जोन के प्रभारी राजू बनर्जी हैं. कोलकाता, बैरकपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले को मिलाकर बनाये गये जोन का प्रभारी देवर्षि चौधरी को बनाया गया है.
हावड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदनीपुर जिले का प्रभारी विश्वप्रिय राय चौधरी और हुगली, बर्दवान, बीरभूम, बाकुड़ा व पुरूलिया जिले का प्रभारी के रूप में सांयतन बसु के नाम का एलान किया गया है. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी की नीति-सिद्धांतों से कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिए मंडलीय व बूथ स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी.दो दिनों के अधिवेशन में मोदी सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का भी फैसला लिया गया है.
इसके लिए अगले महीने के छह से 15 जुलाई तक पूरे देश में तरक्की और विकास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों की गिनती गिनायी जायेगी वहीं, भावी योजनाओं से भी रू-ब-रू कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement