सिलीगुड़ी : 26 वर्ष पहले लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई ने नि:स्वार्थ सेवा का जो अलख जगाया था वह आज भी अनवरत जारी है. यह कहना है संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल का.
वह शनिवार को सेवक रोड स्थित लायंस तराई ब्लड बैंक के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर संस्था के सत्र 2016-17 के लिए नयी कार्यकारिणी की पूरी टीम को बतौर अतिथि नेपाल के काठमांडु लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) डीके डुंगना ने शपथ दिलाया.
नयी टीम ने पद व गोपनियता की शपथ ली. इस अवसर पर संस्था के नये अध्यक्ष राजीव जैन ने ‘गेट कनेक्टेड’ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सबों को एकसाथ जोड़कर और सबों के सहयोग से सेवा की गति को और तेज रफ्तार देना है. श्री जैन ने भावी योजनाओं से भी सबों को रू-ब-रू कराया.
संस्था के नये उपाध्यक्ष सुजीत बिहानी, सचिव कमलेश गिलरा, कोषाध्यक्ष आलोक शाह, निवर्तमान सचिव मुकेश सिंहल, सुशील बाजला, जगदीश अग्रवाल व अन्य ने लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई और इसके द्वारा संचालित आधुनिक तकनीकि से युक्त फूली कम्प्युटराइज्ड तराई ब्लड बैंक व अन्य प्रोजेक्ट्स की विस्तत जानकारी दी. साथ ही अब-तक की उपलब्धियों की गिनती भी गिनायी. नेपाल से आगंतुक डीके डुंगना ने भारत-नेपाल मैत्री को और प्रगाढ़ बनाने में लायंस की अहम भूमिका से सबों अवगत कराया.
साथ ही भूकंप की भयंकर त्रासदी के बाद नेपाल को नये सिरे गढ़ने में भी लायंस की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नेपाल में लायंस ने दर्जनों गांवों , सैकड़ों मकानों और स्कूलों को वापस पुनर्निर्माण के लिए पहल शुरू की है. फिलहाल नेपाल की शैक्षणिक, पर्यावरण व अन्य सेवा कार्यों पर विशेष जोर दिया जा रहा है.