इसके तहत दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष रोनाल्ड दे, टाउन कमेटी के अध्यक्ष शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर स्थित महकमा शासक (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर से कॉलेजों में टीएमसीपी की धांधली के विरूद्ध कार्रवायी कर, गैर-कानूनी काम बंद कराने की गुहार लगायी है. एसडीओ की अनुपस्थिति में डिप्टी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर, रोनाल्ड दे ने कहा कि सिलीगुड़ी डे कॉलेज में टीएमसीपी समर्थक सत्ता के दम का इस्तेमाल कर जबरन हेल्प डेस्क खोल कर बैठे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है.
Advertisement
टीएमसीपी की धांधली के विरूद्ध सीपी ने की आवाज बुलंद
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन टीएमसीपी की कॉलेजों में धांधली के विरूद्ध कांग्रेसी छात्र संगठन छात्र परिषद (सीपी) ने आवाज बुलंद की है. इसके तहत दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष रोनाल्ड दे, टाउन कमेटी के अध्यक्ष शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर स्थित महकमा शासक (एसडीओ) […]
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन टीएमसीपी की कॉलेजों में धांधली के विरूद्ध कांग्रेसी छात्र संगठन छात्र परिषद (सीपी) ने आवाज बुलंद की है.
श्री दे ने कहा कि कॉलेजों में टीएमसीपी की धांधली और गैर-कानूनी काम कदापी बर्दाश्त नहीं करेंगे. शहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले सभी कॉलेजों में सीट बढ़ायी जाये. साथ ही चाय बागानों का इन दिनों बुरा हाल है, इसके मद्देनजर चाय बागानों के छात्र-छात्राओं की स्कूल और कॉलेज फीस माफ की जाये. प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन तीन सूत्री मांगों पर अगर प्रशासन जल्द अमल नहीं करती है तो वह सभी वृहत्तर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. आज के प्रदर्शन के दौरान सीपी के टाउन उपाध्यक्ष शयनतम सरकार, विवेक मोदक, दिनेश मोदक के अलावा बड़ी संख्या में छात्र कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement