Advertisement
उत्तर बंगाल में दो सीटों पर जीत से भाजपा का बढ़ा हौसला
सिलीगुड़ी : हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर बंगाल में दो सीटों पर जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, कई सीटों पर पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले चार-पांच गुना अधिक वोट पाने में सफलता हासिल की है. स्वाभाविक तौर पर भाजपा का हौसला बुलंद है और पार्टी ने अभी से […]
सिलीगुड़ी : हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर बंगाल में दो सीटों पर जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, कई सीटों पर पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले चार-पांच गुना अधिक वोट पाने में सफलता हासिल की है. स्वाभाविक तौर पर भाजपा का हौसला बुलंद है और पार्टी ने अभी से ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उत्तर बंगाल में अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने पर जोर दिया है. आने वाले दिनों में भाजपा के तमाम आला नेता उत्तर बंगाल में विभिन्न स्थानों पर जनसभा आदि का आयोजन कर लोगों को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है.
भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष दो दिनों से उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह विभिन्न चाय बागानों में जाकर वहां के श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में चाय बागानों में भाजपा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. पार्टी की रणनीति चाय बागान श्रमिकों को अधिक से अधिक अपनी ओर करने की है.
माना जा रहा है कि चाय श्रमिकों की बदौलत ही डुवार्स के मदारीहाट सीट से भाजपा के मनोज टिग्गा की जीत हुई है. इस संबंध में दिलीप घोष का कहना है कि उत्तर बंगाल में भाजपा के जनाधार में काफी वृद्धि हुई है. 16 प्रतिशत से भी अधिक वोट भाजपा के खाते में गये हैं. इससे जाहिर है कि उत्तर बंगाल के लोग भाजपा को पसंद करते हैं. आम लोगों की इच्छा को देखते हुए ही भाजपा जनसंपर्क अभियान बढ़ाने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल से भाजपा के दो विधायकों की जीत हुई है.
इससे जाहिर है कि उत्तर बंगाल के लोग तृणमूल के विकल्प के रूप में भाजपा को देख रहे हैं. इस बीच, भाजपा ने अपना राज्य सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित करने का निर्णय लिया है. दिलीप घोष ने कहा है कि 17 तथा 18 जून को भाजपा के राज्य सम्मेलन का आयोजन सिलीगुड़ी में होगा. इसमें पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर ही चरचा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement