सिलीगुड़ी : कश्मीर में हुए आंतकी हमले की वजह से सिलीगुड़ी में मातम छा गया. इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जो तीन जवान शहीद हुए हैं उनमें से एक का घर सिलीगुड़ी है.
जवान की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके घर में मातम छा गया है. शहीद जवान का नाम दिनेश गिरि (37) बताया गया है. शहीद का परिवार सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के दुर्गा नगर इलाके में रहता है. शहीद की पत्नी सरिता गिरि का रो-रो कर बुरा हाल है.
